वरिष्ठ अधिकारी ने सुशील मोदी को कानूनी नोटिस भेजा

पटना : बिहार के वरिष्ठ नौकरशाह केके पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेताएवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है. बिहार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने अपने वकील संजय सिंह के माध्यम कल सुशील को जारी कानूनी नोटिस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 8:38 PM

पटना : बिहार के वरिष्ठ नौकरशाह केके पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेताएवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है. बिहार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने अपने वकील संजय सिंह के माध्यम कल सुशील को जारी कानूनी नोटिस में उनसे 15 दिनों के भीतर अपनी टिप्पणी या फिर मीडिया द्वारा अपनी ओर से ऐसी बात लिखी गयी को लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

एक अखबार में गत पांच मई को प्रकाशित एक खबर को अभद्र, गैरकानूनी और अपमानजनक बताते हुए पाठक ने कहा है कि इस टिप्पणी से उनकी भावना और गौरव को ठेस पहुंची है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में शराबबंदी को कड़ाई से पालन कराने के लिए पाठक की कथित तौर पर मानसिक हालत की जांच की आवश्यकता को लेकर टिप्पणी की थी.

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव ने उनके खिलाफ ‘निरंकुश’, ‘सनकी’ आदि शब्दों के प्रयोग किये जाने को उद्धरित करते हुए कहा है कि वह एक लोक सेवक हैं और उनका काम जनता की बेहतरी और सुरक्षा के लिए होता है तथा कार्रवाई हमेशा सरकार और अदालत के अधीन होता है.

Next Article

Exit mobile version