बिजली संकट : बिहार को केंद्र से नहीं मिल रही पूरी बिजली
पटना: केंद्र बिजली के मामले में बिहार का हक मार रहा है. सेंट्रल पुल से बिहार को आवंटित पूरी बिजली नहीं मिल रही है. सेंट्रल पुल से बिहार को रोजाना 3003 मेगावाट बिजली आवंटित है, लेकिन मई में किसी भी दिन पूरी बिजली नहीं मिली. बिजली कंपनी खुले बाजार से बिजली खरीद कर आपूर्ति कर […]
रखरखाव के नाम पर पूरे राज्य में खूब बिजली काटी जा रही है. सेंट्रल सेक्टर से करीब हजार मेगावाट बिजली प्रतिदिन बिहार को नहीं मिल रही. राज्य में रोजाना 4000 मेगावाट बिजली की खपत है. लेकिन कभी भी पूरी बिजली लोगों को नहीं मिलती है. जब भी एनटीपीसी का कोई यूनिट ब्रेक डाउन होता है राज्य में बिजली की कमी हो जाती है. पावर होल्डिंग कंपनी को बाजार से मंहगे दर बिजली खरीद कर आपूर्ति करना पड़ता है.
पीक आवर में बाजार में दो गुनी दर पर बिजली की खरीद होती है. राज्य का अपना उत्पादन काफी कम है. कांटी से कभी 190 तो कभी 90 मेगावाट बिजली मिलती है. बिजली संकट का सबसे अधिक असर सूबे के ग्रामीण इलाके में देखने को मिलता है. पावरकट से इस गरमी में काफी दिक्कत हो रही है. बच्चे गरमी छुट्टी का भी मजा नहीं ले पा रहे हैं. सेंट्रल पुल से इस महीने 75 फीसदी से अधिक बिजली किसी दिन नहीं मिली.