भूमि के बदले चार गुना मुआवजा 12 % ब्याज के साथ मिलेगी राशि
पटना : राज्य में फोर लेन निर्माण के लिए जमीन देनेवाले किसानों को पुराने सर्किल रेट के चार गुना मुआवजा पर 12 फीसदी सूद के साथ राशि मिलेगी. जिस इलाके में जमीन अधिग्रहण में 50 फीसदी से कम भुगतान हुआ है उस इलाके में किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलेगा. इसके अतिरिक्त […]
पटना : राज्य में फोर लेन निर्माण के लिए जमीन देनेवाले किसानों को पुराने सर्किल रेट के चार गुना मुआवजा पर 12 फीसदी सूद के साथ राशि मिलेगी. जिस इलाके में जमीन अधिग्रहण में 50 फीसदी से कम भुगतान हुआ है उस इलाके में किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलेगा. इसके अतिरिक्त 12 फीसदी ब्याज की राशि का भी भुगतान किया जायेगा.
किसानों को यह राहत देने को नेशनल हाइवे अथार्टी एनएचएआइ तैयार है. एनएचएआइ किसानों को जनवरी, 2014 से पहले के जमीन की सर्किल रेट के अनुसार भुगतान करेगी. देश भर में जनवरी, 2014 से किसानों से ली जानेवाली जमीन पर चार गुना मुआवजा देने का केंद्र सरकार ने घोषणा की थी. राज्य में फोर लेन निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार जमीन के लिए किसानों के साथ जनवरी, 2014 के पहले एग्रीमेंट हुआ है. किसानों से हुए एग्रीमेंट के अनुसार किसी-किसी इलाके में जमीन का पेमेंट हो चुका है.
अब किसान चार गुना मुआवजा की मांग कर रहे हैं. तीन पार्ट में बनने वाले फोर लेन में पटना से कोइलवर तक 165 हेक्टेयर, कोइलवर से भोजपुर तक 199 हेक्टेयर व भोजपुर से बक्सर तक 193 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है. जबकि अलग-अलग पार्ट में मात्र 12 से 20 फीसदी जमीन मिली है. पटना-बक्सर के बीच 125 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण तीन पार्ट में होना है. फोर लेन के निर्माण में 1900 करोड़ खर्च अनुमानित है. फोर लेन निर्माण चयनित एजेंसी कैंप लगा कर तैयारी शुरू कर दी है. जमीन के अभाव में काम ठप है.