लोकायुक्त सदस्य बने केसी साहा और जस्टिस मिहिर झा

पटना: नवनियुक्त लोकायुक्त के सदस्य केसी साहा और जस्टिस मिहिर कुमार झा ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. सबसे पहले न्यायाधीश मिहिर कुमार झा ने लोकायुक्त के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 7:21 AM
पटना: नवनियुक्त लोकायुक्त के सदस्य केसी साहा और जस्टिस मिहिर कुमार झा ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. सबसे पहले न्यायाधीश मिहिर कुमार झा ने लोकायुक्त के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली.

इसके बाद पूर्व आइएएस अधिकारी केसी साहा ने लोकायुक्त के सदस्य के रूप में शपथ ली. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विप सभापति अवधेश नारायण िसंह, लोकायुक्त सीएम प्रसाद, हाइकोर्ट के जज समरेंद्र प्रसाद सिंह और अजय कुमार ित्रपाठी, विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंजू वर्मा समेत बड़ी संख्या में मंत्री, डीजीपी पीके ठाकुर, केंद्र सरकार में नियुक्त वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह, पूर्व मुख्य सचिव एके सिंह समेत बड़ी संख्या में आइएएस और आइपीएस अधिकारी मौजूद थे.

वर्तमान में राज्य के लेाकायुक्त के पद पर जस्टिस सीएम प्रसाद कार्यरत हैं. केसी साहा और जस्टिस मिहिर कुमार झा के शपथ लेने के बाद अब लोकायुक्तों की संख्या तीन हो गयी है.
केसी साहा
1975 बैच के आइएएस अधिकारी केसी साहा राज्य के विकास आयुक्त के पद पर रहे हैं. 2011 में विकास आयुक्त के पद से वीआरएस लेने वाले केसी साहा को इसी साल बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. आयोग में वे26 मार्च, 2015 तक अध्यक्ष के पद पर कायर्रत रहे.
मिहिर के झा
जस्टिस मिहिर कुमार झा पटना उच्च न्यायालय में वरीय अधिवक्ता और वहीं न्यायाधीश नियुक्त हुए.

Next Article

Exit mobile version