ट्रेनों में 100 से अधिक महिला अपराधी सक्रिय, पहले करती हैं दोस्ती, फिर देती हैं घटना को अंजाम
पटना : पटना रेल जिले में 100 से अधिक महिला अपराधी सक्रिय हैं. यह आश्चर्यजनक है, पर यही सच है. रेल पुलिस के पास सभी महिला अपराधियों के फोटो बायोडाटा के साथ उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ महिलाएं जेल भी जा चुकी हैं और जमानत पर छूटने के बाद फिर से रेल में अपराध करने […]
पटना : पटना रेल जिले में 100 से अधिक महिला अपराधी सक्रिय हैं. यह आश्चर्यजनक है, पर यही सच है. रेल पुलिस के पास सभी महिला अपराधियों के फोटो बायोडाटा के साथ उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ महिलाएं जेल भी जा चुकी हैं और जमानत पर छूटने के बाद फिर से रेल में अपराध करने लगती हैं.
ये महिलाएं कभी भिखारी के वेश, तो कभी यात्री के वेश में सफर करती हैं और मौका का फायदा उठाते हुए महिला या पुरुष यात्रियों की जेब से पर्स या मोबाइल निकाल लेती हैं. महिला होने के कारण कोई शक भी नहीं करता है.
रेल पुलिस ने ऐसे की 1600 अपराधियों की सूची तैयार की है. इसमें 100 से अधिक महिला अपराधी शामिल हैं. रेल में हो रही छोटी-मोटी चोरी या पॉकेटमारी की घटना इन महिलाओं द्वारा ही अंजाम दिया जा रहा है. जीआरपी के पास लगातार इस तरह के छोटे मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि हाल में ही पुलिस द्वारा कुछ महिला अपराधियों को पकड़ा भी गया है. ये महिलाएं पटना जिले के बाहर की रहनेवाली हैं और इस धंधे को अपना कर अपना जीवनयापन कर रही थीं. पुलिस ने इन्हें जेल तो भेज दिया, लेकिन घटनाएं रूक नहीं रही हैं. इस तरह की महिला अपराधी भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर सामान गायब कर देती हैं. सामनेवालों को भनक तक नहीं लगती है.
स्कॉर्ट और गश्ती टीम को दिये गये फोटोग्राफ व बायोडाटा : लगातार हो रही घटनाओं के बाद अब रेलवे में सुरक्षा प्रदान करनेवाली स्कॉर्ट टीम को महिला अपराधियों के फोटोग्राफ व उनके संबंध में पूरी जानकारी दी गयी है. इसके पीछे मकसद एक ही है कि उनकी पहचान की जा सके. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर गश्त करनेवाली टीम को भी महिला अपराधियों का अलबम सौंपा गया है. इसके साथ ही पटना जंकशन व अन्य जंकशनों के प्रभारियों को भी महिला अपराधियों की सूची, फोटोग्राफ व बायोडाटा भेजे गये हैं. इस संबंध में रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि करीब 1600 अपराधियों की सूची बनायी गयी है. इसमें 100 से अधिक महिला अपराधी भी शामिल हैं. सभी रेल थानों को इस बारे में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.