21 को काफी विद् डॉक्टर में पूछें हड्डी व ज्वाइंट रोग से जुड़े सवाल
पटना: प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ अस्पताल की ओर से आयोजित काफी विद् डॉक्टर शृंखला की अगली कड़ी शनिवार (21 मई ) को आयोजित होगी. इसमें फोन के जरिये कोई भी मरीज या उनके परिजन हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट से जुड़ी परेशानियों से संबंधित सवाल पूछ सकेंगे. उनके सवालों का जवाब अस्पताल के कंसल्टेंट और […]
पटना: प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ अस्पताल की ओर से आयोजित काफी विद् डॉक्टर शृंखला की अगली कड़ी शनिवार (21 मई ) को आयोजित होगी. इसमें फोन के जरिये कोई भी मरीज या उनके परिजन हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट से जुड़ी परेशानियों से संबंधित सवाल पूछ सकेंगे. उनके सवालों का जवाब अस्पताल के कंसल्टेंट और ऑर्थोपेडिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डॉ निशिकांत कुमार देंगे. यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा. फोन नंबर 0612-3058377 है.
जानें डॉक्टर के बारे में : डॉक्टर निशिकांत को कई बड़े अस्पतालों में काम करने का अनुभव है. उन्हें ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का विशेषज्ञ माना जाता है. वे नी (घुटना) रिप्लेसमेंट व हिप रिप्लेसमेंट के कई बड़े ऑपरेशन कर चुके हैं. उन्होंने एम्स, नयी दिल्ली के साथ ही लेडी हार्डिंग्स मेडिकल कॉलेज, राममनोहर लोहिया अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. डॉ कुमार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं.
साथ ही, नी सर्जरी और आर्थोस्कोपी की यूरोपियन स्पोर्ट्स सोसाइटी के भी सदस्य भी हैं.
उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली है.