पटना : पूर्व विधायक रामप्रवेश राय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद छोड़ जदयू में शामिल हो गये. शुक्रवार को उन्होंने जदयू के प्रदेश कार्यालय में सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व अन्य नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. श्री राय ने कहा कि किसी के बहकावे में वह दूसरे दल में चले गये थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकासात्मक कार्यो का प्रचार-प्रसार करेंगे. मौके पर शिक्षा मंत्री पीके शाही, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विप सदस्य शिव प्रसन्न यादव व संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, महासचिव रवींद्र सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य व लोकप्रकाश सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य नेता मौजूद थे.
वहीं, राजद की परिवर्तन रैली के संयोजक मंडल के सदस्य अरुण स्टार चंद्रवंशी अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गये. ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह के समक्ष उन्होंने सदस्यता ग्रहण की. जदयू की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, डॉ चंद्रभूषण राय, प्रो संतोष दास तांती, जयप्रकाश मालाकार, बद्री भगत भी शामिल हैं.