2317 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटी में कैद

फतुहा : फतुहा, खुसरूपुर व दनियावां प्रखंडों में बुधवार को हुए पंचायत चुनाव में 2317 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गये. विदित हो कि फतुहा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच के 1144, खुसरूपुर में 602 व दनियावां में 571 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 7:42 AM
फतुहा : फतुहा, खुसरूपुर व दनियावां प्रखंडों में बुधवार को हुए पंचायत चुनाव में 2317 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गये. विदित हो कि फतुहा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच के 1144, खुसरूपुर में 602 व दनियावां में 571 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इधर वज्रगृह की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version