शताब्दी गुरुपर्व में होगा कुम्हरार संदलपुर शनिचरा पथ का उपयोग
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350 वें शताब्दी गुरुपर्व में संगत के आने-जाने के लिए कुम्हरार – संदलपुर शनिचरा पथ का उपयोग होगा. इस पथ का निर्माण कार्य पूरा कराने में अतिक्रमणकारी बाधक बने हुए हैं. […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350 वें शताब्दी गुरुपर्व में संगत के आने-जाने के लिए कुम्हरार – संदलपुर शनिचरा पथ का उपयोग होगा. इस पथ का निर्माण कार्य पूरा कराने में अतिक्रमणकारी बाधक बने हुए हैं.
हटाये जायेंगे अितक्रमणकारी: हालांकि, अनुमंडल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता दिनेश चौधरी को दंडाधिकारी के तौर पर 19 से 31 मई के बीच अभियान चलाने के लिए प्रतिनियुक्त किया है. साथ ही जमीन की नापी कराने के लिए अमीन व कर्मचारी को अंचलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त करने का आदेश निर्गत किया गया है. इसके लिए बहादुरपुर व अगमकुआं थानाें के साथ जिला से पुलिस बल तैनात कराने व निगम को संसाधन उपलब्ध कराने को कहा गया है.
कनीय अभियंता ने बताया कि अमीन द्वारा 25 मई से अभियान चलाने की बात कही गयी है, जबकि वहां पर अतिक्रमण कर दुकान, चाहरदीवारी व मकान भी लोगों ने बना रखा है. इस परिस्थिति में बगैर नापी के अभियान कैसे चलाया जायेगा. संसाधन व पुलिस बल की कमी के कारण 19 मई को अभियान नहीं चल सका.