एमडी गिरफ्तार, आइओ निशाने पर
कार्रवाई. बिल्डर के साथ-साथ वारंट दबाने वाले दारोगा पर भी कार्रवाई तय पटना : रसूख और पैसे के बल पर प्रभावशाली लोगों को बचाने का थाना स्तर पर लगने वाला आरोप यहां सही साबित हो रहा है. जिस बिल्डर और उसकी कंपनी के एमडी को वारंट जारी हाेने के छह माह बाद तक शास्त्रीनगर पुलिस […]
कार्रवाई. बिल्डर के साथ-साथ वारंट दबाने वाले दारोगा पर भी कार्रवाई तय
पटना : रसूख और पैसे के बल पर प्रभावशाली लोगों को बचाने का थाना स्तर पर लगने वाला आरोप यहां सही साबित हो रहा है. जिस बिल्डर और उसकी कंपनी के एमडी को वारंट जारी हाेने के छह माह बाद तक शास्त्रीनगर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी, उसे 48 घंटे में ढूंढ़ लिया गया. आइओ पर विभागीय कार्रवाई शुरू हुई, तो पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी की महिला डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है मामला : शास्त्रीनगर की एक महिला ने फ्लैट के लिए अमीना कंस्ट्रक्शन से कांट्रेक्ट किया था. पैसा देने के बाद भी उसे फ्लैट नहीं मिला, तो उसने समनपुरा की कंपनी डायरेक्टर अमीना रशीद और मोहम्मद खालिद रशीद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराया. बाद में केस के आइओ अब्दुल बेग के खिलाफ डीआइजी शालिन ने तत्काल एक्शन लिया.
थम नहीं रहा पटना मार्केट का मामला : तस्कीन आलम ने कहा कि पटना मार्केट व मीना बाजार के मामले अलग-अलग हैं. पटना मार्केट सरकारी है व मीना बाजार उसकी बहन शाजिया की निजी संपत्ति है.