profilePicture

आज से जंकशन वाइ-फाइ

पटना : पटना जंकशन पर आनेवाले यात्रियों को शुक्रवार से मुफ्त वाइ-फाइ सेवा का लाभ मिलेगा. यह सेवा एक नंबर प्लेटफाॅर्म से 10 नंबर तक रहेगी. प्लेटफाॅर्म व ट्रेन में बैठा कोई भी यात्री इसका लाभ ले पायेगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये नयी दिल्ली से इसका उद्घाटन करेंगे. गूगल ने नेटवर्किंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 7:51 AM
पटना : पटना जंकशन पर आनेवाले यात्रियों को शुक्रवार से मुफ्त वाइ-फाइ सेवा का लाभ मिलेगा. यह सेवा एक नंबर प्लेटफाॅर्म से 10 नंबर तक रहेगी. प्लेटफाॅर्म व ट्रेन में बैठा कोई भी यात्री इसका लाभ ले पायेगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये नयी दिल्ली से इसका उद्घाटन करेंगे. गूगल ने नेटवर्किंग को इस तरह से तैयार किया है कि इसका लाभ सिर्फ प्लेटफाॅर्म के अंदर ही यात्रियों को मिले. सूत्रों के अनुसार, आधे घंटे वाइ-फाइ सेवा फ्री रहेगी, उसके बाद शुल्क लगेगा. इसमें डाउन लोडिंग की सुविधा नहीं रहेगी.
पटना जंकशन पर होनेवाले समारोह में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, भाजपा सांसद आरके सिन्हा, भाजपा विधायक नितिन नवीन, मेयर अफजल इमाम सहित कई जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इसके पूर्व रविवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर, जबकि जनवरी में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर गूगल की मदद से मुफ्त वाइ-फाइ सेवा लांच की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version