पटना : बिहार सरकार में शामिल महागंठबंधन के मुख्य घटक दल राजद के संसदीय दल की बैठक का आयोजन राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक राजद के संसदीय दल की बैठक में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को आगामी राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिये अधिकृत किया गया.
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिशन 2019 पर भी चर्चा हुई. हाल के विधान सभा चुनावों में ममता बनर्जी की ऐतिहासिक जीत को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. राजद प्रवक्ता ने कहा कि 2019 में पीएम पद के लिए ममता की भूमिका बड़ी हुई.
वहीं राजद की बैठक के बाद जदयू नेता श्याम रजक ने मनोज झा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सवाल व्यक्ति का नहीं है. सिद्धांत का है. बैठक में राज्यसभा के लिये उम्मीदवारों के चयन और विधान परिषद के लिये उम्मीदवारों की सूची तैयार करने की जम्मेदारी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को विधिवत तरीके से सौंपी गयी.