17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोरमा देवी का निलंबन विपक्ष में दबाव में नहीं : JDU

पटना : बिहार में सत्तारुढ़ पार्टी जदयू नेसोमवार को कहा कि उसने पार्टी पार्षद मनोरमा देवी को विपक्ष के दबाव में नहीं, बल्कि पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पार्टी से निलंबित किया. जदयू नेपार्टी पार्षद मनोरमा देवी को कथित तौर पर उसके बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ राॅकी यादव को कई […]

पटना : बिहार में सत्तारुढ़ पार्टी जदयू नेसोमवार को कहा कि उसने पार्टी पार्षद मनोरमा देवी को विपक्ष के दबाव में नहीं, बल्कि पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पार्टी से निलंबित किया. जदयू नेपार्टी पार्षद मनोरमा देवी को कथित तौर पर उसके बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ राॅकी यादव को कई दिनों तक छिपाने के लिये निलंबित किया. राॅकी यादव गया में आदित्य सचदेव हत्या मामले में आरोपी है.

जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने पीटीआइ भाषा को बताया, पार्टी से पार्षद मनोरमा देवी का निलंबन और उनके खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कार्रवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस स्पष्ट विश्वास के आधार पर की गयी कि कानून सबके लिये बराबर है. संजय सिंह उन मीडिया रपटों को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कहा गया कि विपक्ष की ओर से ‘बढ़ते दबाव’ के कारण जदयू द्वारा मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित किया गया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निरंतर यह रुख रहा है कि कानून को बिना किसी के भय के अपना काम करना चाहिए. चाहे वह जदयू के विधायक हों या गठबंधन साझीदारों के नेता हों. सिंह ने कहा, नीतीश कुमार न ही किसी को मामले में फंसाते हैं और न ही आरोप का सामना कर रहे किसी व्यक्ति का बचाव करते हैं. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार की सरकार में अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा फिर चाहे वह कितना ही ताकतवर क्यों न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें