बिहार : भाजपा ने जारी किया स्टीकर, लिखा- ”जगह मिलने पर पास दिया जायेगा, कृपया गोली ना मारें”
पटना : बिहार के गया में साइड नहीं देने पर हाल ही में आदित्य सचदेवा की हत्या पर शुक्रवार को भाजपा ने स्टीकर जारी कर निंदा की है. स्टीकर में लिखा गया है, ‘जगह मिलने पर पास दिया जायेगा, कृप्या गोली न मारे’. आगे भाजपा द्वारा जनहित में जारी भी लिखा गया है. राजधानी स्थित […]
पटना : बिहार के गया में साइड नहीं देने पर हाल ही में आदित्य सचदेवा की हत्या पर शुक्रवार को भाजपा ने स्टीकर जारी कर निंदा की है. स्टीकर में लिखा गया है, ‘जगह मिलने पर पास दिया जायेगा, कृप्या गोली न मारे’. आगे भाजपा द्वारा जनहित में जारी भी लिखा गया है.
राजधानी स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और सांसद आरके सिन्हा ने संयुक्तरूप से स्टीकर जारी किया. स्टीकर जारी करने बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंगल पांडेय ने कहा की बिहार में कानून का राज खत्म हो चुका है.अबतो लोगों के साथ-साथ पत्रकारों पर भी सीधे हमले हो रहे हैं.
गौर हो कि इन दिनों ‘जगह मिलने पर पास दिया जायेगा. कृप्या गोली न मारे’ की बात सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था. अब बिहार भाजपा ने बकायदा स्टीकर जारी करके नीतीश सरकार की निंदा की है.