बख्तियारपुर व बेलछी में प्रचार थमा

पटना : आठवें चरण के लिए होनेवाले मतदान के लिए शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब दो प्रखंडों बख्तियारपुर और बेलछी में कल यानी रविवार को वोट डाले जायेंगे. दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. आठवें चरण के इस चुनाव में सबसे ज्यादा बख्तियारपुर प्रखंड में 237 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 1:26 AM
पटना : आठवें चरण के लिए होनेवाले मतदान के लिए शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब दो प्रखंडों बख्तियारपुर और बेलछी में कल यानी रविवार को वोट डाले जायेंगे. दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. आठवें चरण के इस चुनाव में सबसे ज्यादा बख्तियारपुर प्रखंड में 237 बूथ हैं, वहीं बेलछी प्रखंड में महज 89 बूथ हैं. इन दोनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
बख्तियारपुर में एक लाख 13 हजार 950 और बेलछी में 43 हजार 93 मतदाता हैं. चुनाव के लिए दोनों प्रखंडों में 1679 पोलिंग पार्टियों की तैनाती की गयी है. बख्तियारपुर में 1216 और बेलछी में 463 मतदान दलों को चुनाव में लगाया जायेगा. इधर, चुनाव प्रचार थमने के बाद दोनों प्रखंडों में करीब 20 जगहों पर सीमा सील कर दी गयी है.
हर सील की गयी सीमा पर एक पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल होगा. नदियों से घिरे इलाके के कारण गंगा नदी में लगातार गश्ती दल की मौजूदगी रहेगी. हरेक प्रखंड में एक पुलिस पार्टी और तीन सशस्त्र बल लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त दोनों प्रखंडों में 92 गश्ती दल लगाये गये हैं. सभी मतदानकर्मियों को शनिवार शाम तक अपने बूथों पर योगदान कर लेना है. अवैध गतिविधियों की जानकारी नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219234 और 2219810 पर दी जा सकती है.
बख्तियारपुर . निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को सशस्त्र बलों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बख्तियारपुर व सालिमपुर थाना क्षेत्रों की सभी पंचायतों में फ्लैग मार्च किया . इस दौरान सशस्त्र बलों ने प्रखंड के घांघ, मिसी, करनौती, सतभैया रामनगर, चंपापुर, घोसवरी, मोगलपुरा, अलीपुर बिहटा, विधिपुर–नरौली, डोमा, सैदपुर–हिदायातपुर व मंझौली सहित दियारा क्षेत्र के काला दियारा, रूपस महाजी, चिरैया रूपस व हरदासपुर दियारे में भ्रमण किया.
बाढ़. बेलछी के टाल क्षेत्र में विधि -व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डाॅ आनंद प्रकाश ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर व्यवस्था कर ली गयी है. शुक्रवार को मतदानकर्मियों के बीच चुनावी सामाग्री का वितरण किया गया. बेलछी में अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए घुड़सवार पुलिस दस्ता तैनात किया गया है.
बिना अनुमति के प्रचार करता ऑटो जब्त
बाढ़ : जलगोविंद गांव के पास बाढ़ के अंचलाधिकारी ने बिना अनुमति के एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए ऑटो को शुक्रवार को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version