Advertisement
जेसीबी के किराया विवाद में युवक को ट्रक चढ़ा कर मार डाला
दुस्साहस. जेसीबी के किराया विवाद में चालक ने दिया घटना को अंजाम पालीगंज : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के पतरिंगा गांव में गुरुवार की रात जेसीबी के किराये के मामूली विवाद में ट्रक चढ़ा कर 35 साल के युवक बिनेश यादव की हत्या कर दी गयी. जब पुलिस शव उठाने गयी, तो उसे ग्रामीणों के विरोध […]
दुस्साहस. जेसीबी के किराया विवाद में चालक ने दिया घटना को अंजाम
पालीगंज : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के पतरिंगा गांव में गुरुवार की रात जेसीबी के किराये के मामूली विवाद में ट्रक चढ़ा कर 35 साल के युवक बिनेश यादव की हत्या कर दी गयी. जब पुलिस शव उठाने गयी, तो उसे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस ने लोगों बल प्रयोग कर खदेड़ दिया, जिसमें कई घायल हो गये.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मृतक के पुत्र निरंजन कुमार के लिखित बयान पर चालक बुधु पासवान, उसके भाई व पिता पर हत्या का मामला सिगोड़ी थाने में दर्ज किया गया है. दरअसल घटना गुरुवार की देर रात की है. पैसे को लेकर हुए विवाद में बिनेश यादव की हत्या पर ग्रामीण जुट गये. वहीं आरोपित चालक बुधु पासवान घटना स्थल से फरार हो गया.
उधर सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही सिगोड़ी थानाध्यक्ष मोहन कुमार दलबल के साथ पहुंचे, तो ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर ही निकल गया. पुलिस ने जबरन शव उठाने का प्रयास किया, तो लोगों ने रोड़ेबाजी की. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें बबीता देवी, सुमित्रा देवी, संजोगा देवी, फुलवा देवी व जसोमतिया देवी समेत कई लोग घायल हो गये. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ और लोग वहां से हटे.
यह है मामला
पतरिंगा में गुरुवार की रात करीब 10 बजे बालू लदा ट्रक फंस गया था. ट्रक निकालने को लिए पतरिंगा के ही ड्राइवर बुधु पासवान ने जेसीबी मशीन के लिए शिवा बिगहा (जहानाबाद) निवासी बिनेश यादव को बुलाया. ट्रक 1500 रुपये में निकालना तय हुआ. बिनेश ने जेसीबी से अपने ड्राइवर से भेज दिया अौर खुद मोटरसाइकिल से पतरिंगा पहुंचा. ट्रक निकलने के बाद बुधु पासवान उसे 1000 रुपये दे रहा था और बिनेश 1500 लेने पर अड़ा था.
इसी बात पर दोनों में विवाद होने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधु ने उसे 1500 रुपये देते हुए जान से मार देने की धमकी दी. अभी बिनेश अपनी बाइक स्टार्ट ही कर रहा था कि पीछे से बुधु ने उस पर ट्रक चढ़ा दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement