बंगाल की खाड़ी से बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा चक्रवात, बदलेगा बिहार का मौसम
पटना : बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्वी दिशा में बंगला देश की ओर एक चक्रवात बढ़ रहा है और यह शनिवार को बंगाल के समीप पहुंच जायेगा. जैसे ही चक्रवात बंगाल में हिट करेगा बिहार का मौसम में बदलाव होगा और पूरे बिहार में बादल छायेंगे. यह बदलाव प्रदेश के हर हिस्से में होगा, लेकिन […]
पटना : बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्वी दिशा में बंगला देश की ओर एक चक्रवात बढ़ रहा है और यह शनिवार को बंगाल के समीप पहुंच जायेगा. जैसे ही चक्रवात बंगाल में हिट करेगा बिहार का मौसम में बदलाव होगा और पूरे बिहार में बादल छायेंगे. यह बदलाव प्रदेश के हर हिस्से में होगा, लेकिन बारिश पूर्वी बिहार में अच्छी होगी और पटना सहित अन्य जिलों में छिट-पुट बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने कहा कि चक्रवात के हिट करने के बाद पूरे बिहार का मौसम अगले तीन दिनों तक बदलेगा. 22 व 23 मई को पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश होगी. बाकी जिलों में बूंदा-बांदी होने की संभावना है. शुक्रवार रात को पटना में बारिश हुई.