CBSE 12वीं रिजल्ट : पटना जोन से इस बार 75.29 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, 8वें पायदान पर है पटना जोन

पटना : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया है. 12वीं बोर्ड में पटना जोन से इस बार 75.29 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है. जो 2015 (82 फीसदी पास हुए थे) के 12वीं रिजल्ट के मुकाबले 7.71 फीसदी कम रिजल्ट है. इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 3:56 PM

पटना : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया है. 12वीं बोर्ड में पटना जोन से इस बार 75.29 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है. जो 2015 (82 फीसदी पास हुए थे) के 12वीं रिजल्ट के मुकाबले 7.71 फीसदी कम रिजल्ट है. इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा है. पटना जोन से जहां इस बार 82.51 फीसदी लड़कियां पास हुई है, वहीं लड़कों का रिजल्ट मात्र 71.12 फीसदी हर रहा.

देश भर में सबसे अच्छा रिजल्ट 2015 की तरह इस बार भी तिरूवंतपुरम जोन का रहा है. तिरूवंतदपुरम जोन से 97.61 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है. गौर हो कि 12वी बोर्ड की परीक्षा में पटना जाेन से 604 स्कूल शामिल हुए थे. पटना जोन रिजल्ट देने में इस बार आठवें पायदान पर रहा है. 2015 की बात करे तो पटना जाेन सातवें पायदान पर था. लेकिन 2016 में एक पायदान अौर कम हो गया है. पटना जोन केवल देहरादून और गुवाहाटी जोन से ही रिजल्ट देने में बेहतर रहा.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक साइंस स्ट्रीम में पटना के मे-फ्लावर स्कूल के आशुतोष को 97.2 प्रतिशत तो पटना के सेंट माइकल हाइस्कूल की छात्रा ऐरिश आफताब को 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में सेंट माइकल हाइस्कूल की श्रद्धा बबुना को 96.4 प्रतिशत अंक आए हैं. साथ ही काॅमर्स स्ट्रीम में शुभांगी अग्रवालको 96.2प्रतिशत और अमन सहायको 95.6 प्रतिशत अंक मिले है. जबकि पटना के डीएवी स्कूल के अद्भूत मिश्रा ने आटर्सस्ट्रीम में96.2प्रतिशत अंक हासिलकिए हैं.

Next Article

Exit mobile version