पटना : बिहार से राज्यसभा की खाली होने वाली सीटों और प्रदेश विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के लिए प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक आगामी सोमवार को बुलायी गयी है. बिहार से राज्यसभा की खाली पांच सीटों के लिए आगामी 11 जून को और प्रदेश विधान परिषद की सात रिक्त सीटों के लिए आगामी 10 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव होने वाला है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने आज कहा कि उक्त बैठक के दौरान इन दोनों चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की जायेगी. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी भुपेंद्र यादव, सीआर पाटिल और पवन शर्मा और पार्टी के वरिष्ठ राज्य स्तर के नेता भाग लेंगे.
इसके अतिरिक्त उसी दिन भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, विभिन्न मंच एवं मोर्चा, जिला प्रभारी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ताओं की भी बैठक होगी. जिसमें पार्टी की आगे की रणनीति और कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जायेगा. बिहार विधानसभा में अपने संख्या बल के आधार पर जदयू और राजद दो-दो सीटें जीत सकती हैं तथा भाजपा एक सीट हासिल करने के लिए प्रयास करेगी. ये सभी पांच सीटों पर पूर्व से जदयू के सदस्य आसीन हैं.
वहीं, बिहार विधान परिषद की सात रिक्त सीटों में से जदयू को चार, भाजपा को दो और राजद की एक सीट है जिसमें से पार्टी संख्या बल के आधार पर पांच सीटें महागठबंधन :जदयू-राजद-कांग्रेस: को तथा एक भाजपा को मिलती दिख रही है, पर बाकी बची एक सीट के लिए चुनाव हो सकता है.