CM नीतीश के खिलाफ टिप्पणी करने वाले RJD नेताओं के विरुद्ध JDU ने की कार्रवाई की मांग
पटना : जदयू ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी करने वाले राजद नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह और मो. तस्लीमुद्दीन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह और मो. तस्लीमुद्दीन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ […]
पटना : जदयू ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी करने वाले राजद नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह और मो. तस्लीमुद्दीन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह और मो. तस्लीमुद्दीन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की गयी टिप्पणी को महागठबंधन के सिद्धांत के विपरीत बताते हुए कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को अपनी पार्टी के इन दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
जदयूनेताने मांग करते हुए कहा कि कहा कि दोनों को नियंत्रण में रखे या राजद से निलंबित किया जाये. उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा उम्मीदवार रामा सिंह के हाथों पराजित होने के बाद से ‘राजनीतिक कोमा’ में चले गये हैं तथा मो. तस्लीमुद्दीन का ‘चरित्र’ सब जानते हैं.
संजय सिंह ने अपने पार्टी प्रमुख के खिलाफ राजद के इन नेताओं की टिप्पणी को गठबंधन धर्म के विरुद्ध बताते हुए कहा कि जदयू के किसी भी नेता ने राजद नेताओं के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है.
गौर हो कि अररिया से राजद सांसद तस्लीमुद्दीन ने आजएकबार फिर नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपनी पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद से जदयू से गठबंधन तोड़ लेने को कहा है. मैं चाहता हूं कि आज ही गठबंधन तोड़ लिया जाए. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए बाहर घूम रहे हैं, पहले घर को ठीक करें.’ उल्लेखनीय है कि रघुवंश और तस्लीमुद्दीन कल भी और इससे पूर्व भी नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं.