बुद्ध जयंती : विपश्यना मेडिटेशन सेंटर बनेगा बुद्ध स्मृति पार्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान बुद्ध व बोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना करने के बाद की घोषणा 2560वीं जयंती पर याद किये गये भगवान बुद्ध. कई कार्यक्रम आयोजित हुए. पटना : बुद्ध स्मृति पार्क का मेडिटेशन सेंटर विपश्यना मेडिटेशन के रूप में विकसित होगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान बुद्ध की 2560वीं जयंती पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 6:37 AM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान बुद्ध व बोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना करने के बाद की घोषणा
2560वीं जयंती पर याद किये गये भगवान बुद्ध. कई कार्यक्रम आयोजित हुए.
पटना : बुद्ध स्मृति पार्क का मेडिटेशन सेंटर विपश्यना मेडिटेशन के रूप में विकसित होगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान बुद्ध की 2560वीं जयंती पर की. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार की सुबह बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटलिपुत्र ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर विपश्यना का केंद्र नहीं हो यह उचित नहीं था. इसलिए विपश्यना का केंद्र स्थापित किया जा रहा है. यहां के भवन की बनावट को उसी अनुरूप ढाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि उच्च कोटि और अंतरराष्ट्रीय स्तर का विपश्यना केंद्र का विकास किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क में भगवान बुद्ध व बोधि वृक्ष की पूजा अर्चना की.
बौद्ध भिक्षु बौद्धानंद भंते, रेवता भंते ने मुख्यमंत्री को पूजा करायी. मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि के सामने बैठक कर प्रार्थना की. साथ ही बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर विश्व शांति के लिए मंगल कामना की और राज्य व देश के सुख, समृद्धि और अमन-चैन की कामना की. मुख्यमंत्री ने विपश्यना केंद्र में भी जाकर मेडिटेशन किया. उन्होंने कहा कि वो पहली बर विपश्यना के किसी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. योग और योगासन से उनका पहले से लगाव है.
यहां बिल्कुल सहज ढंग से ध्यान करने की सीख दी जा रही है, जो बहुत प्रभावी और सहज है. विपश्यना में सिर्फ निर्देशों का पालन करते हुए ध्यान लगाने पर स्वाभाविक ढंग से सब सामने आता है. यह सहज विद्या है और इसका लाभ दुनिया भर के लोग उठाते हैं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी, श्याम रजक, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, सीएम के सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, बौद्ध भिक्षु बौद्धानन्द भंते, छोटू सिंह आिद उपस्थित थे.
10 साल पहले बुद्ध स्मृति पार्क बनाने का लिया गया था निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध की 2550वीं जयंती के अवसर पर बुद्ध स्मृति पार्क के निर्माण का निर्णय लिया गया था. बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पाटलिपुत्र करुणा स्मृति में छह देशों से लाये गये अवशेष रखे गये हैं. साल 2009 में इसका निर्माण पूरा हुआ और इसका उद्घाटन दलाई लामा ने किया था.
बुद्ध स्मृति पार्क में लगाये गये बोधि वृक्ष में से एक बोध गया से लाया गया है और दूसरा श्रीलंका के अनुराधापूरम से लाया गया है. दोनों बोधि वृक्षों के बीच भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
बुद्ध स्मृति पार्क में होती है शांति की अनुभूति : मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्ध स्मृति पार्क अद्भुत जगह के रूप में विकसित होगा. इसका समग्र स्वरूप उभरकर सामने आयेगा. यहां जो कोई भी आता है, उसे शांति की अनुभूति होती है.
साथ ही यहां आने वाले लोगों को पाटलिपुत्र की पुरानी यादे भी ताजा होगी. आने वाले लोगों को पाटलिपुत्र के गौरवशाली इतिहास का एहसास होगा. चित की शांति सबसे बड़ी चीज है. लोगों को इसके अनुभव से मन की प्रसन्नता होगी.
चप्पल हाथ में देख नाराज हुए सीएम : पूजा के दौरान ही बारिश शुरू हो गयी, तो मुख्यमंत्री के सहायक ने चप्पल हाथ में रख ली. सीएम करुणा स्तूप की पूजा कर निकले, तो सहायक चप्पल लेकर पहुंचा. इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह बिल्कुल पंसद नहीं है कि मेरा चप्पल कोई उठाये. मैं खुद यह काम करना पसंद करता हूं.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हाथ से आप पानी पिलाते हैं और इसी से चप्पल उठाये हैं. आपका हाथ गंदा हो गया है, जहां से चप्पल उठाये हैं, वहां रखिये और हाथ धो कर आइए.
लेजर शो में दिखायी गयी बुद्ध की जीवनी
पटना. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध स्मृति पार्क में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया. अवसर पर दिन के 12 बजे के बाद पार्क में नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी, जिससे शाम होते-होते तक दस हजार लोगों की भीड़ पार्क परिसर में जुट गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. शाम के सात बजे पार्क परिसर में लेजर शो का आयोजन किया गया था. शो के देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे.
विपश्याना कोर्स में बच्चों ने सीखा योग : राजधानी के सरकारी व प्राइवेट स्कूल के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं को पार्क परिसर में बुलाया गया था. इस बच्चों को महाराष्ट्र से आये श्याम सुंदर तपड़िया ने विपश्याना कोर्स से अवगत कराया. और 40 मिनट का अभ्यास भी कराया. अभ्यास के दौरान सांस क्रिया की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version