बख्तियारपुर व बेलछी में मतदान आज
पंचायत चुनाव . दोनों प्रखंडों के 326 बूथों पर डाले जायेंगे वोट, सुरक्षा कड़ी पंचायत चुनाव के आठवें चरण में रविवार को बख्तियारपुर और बेलछी के 326 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. पटना : आठवें चरण में रविवार को बख्तियारपुर व बेलछी के […]
पंचायत चुनाव . दोनों प्रखंडों के 326 बूथों पर डाले जायेंगे वोट, सुरक्षा कड़ी
पंचायत चुनाव के आठवें चरण में रविवार को बख्तियारपुर और बेलछी के 326 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा.
पटना : आठवें चरण में रविवार को बख्तियारपुर व बेलछी के 326 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. जिला पंचायती राज कार्यालय ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद यह फैसला किया है. अब बाढ़ अनुमंडल के सभी प्रखंडों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जायेंगे. आठवें चरण के इस चुनाव में बख्तियारपुर प्रखंड में 237 बूथ हैं, वहीं बेलछी प्रखंड में 89 बूथ हैं. इन दोनों प्रखंडों में कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बख्तियारपुर में एक लाख 13 हजार 950 और बेलछी में 43 हजार 93 मतदाता हैं.
रहेगी प्रशासन की निगाह, गड़बड़ी की तो जेल
प्रशासन ने हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की है ताकि एक एक बूथ पर नजर रखी जा सके. मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान को लेकर सुपर जोनल से लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. सुपर जोनल दंडाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारियों पर नजर रखेंगे, जबकि सेक्टर दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदाताओं को डराने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
वोकस मतदान को लेकर बूथ रद्द करने की मांग
फतुहा : रुकुनपुर पंचायत के दौलतपुर के बूथ संख्या 46, 47, 48, 49, 50 पर चुनाव में मतदानकर्मियों व पुलिसबलों को मिला कर असामाजिक तत्वों द्वारा वोकस मतदान करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी जयकृष्ण राम, चंदेश्वर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार निशा कुमारी, यशोदा देवी, सेसारण देवी आदि ने मुख्य चुनाव आयुक्त ,नयी दिल्ली, राज्य निर्वाचन आयोग पटना, डीएम, व अनुमंडलाधिकारी ,पटना सिटी को आवेदन देकर इन बूथों को रद्द करते हुए पुर्नमतदान की मांग की है.
1994 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में होगी कैद
आठवें चरण के इस चुनाव में 1994 उम्मीदवारों की किस्मत दावं पर है. बख्तियारपुर में कुल 1370 उम्मीदवार, तो बेलछी में 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए दोनों प्रखंडों में 1679 पोलिंग पार्टियां तैनात की गयी हैं. बख्तियारपुर में 1216 और बेलछी में 463 मतदान दलों को चुनाव में लगाया गया है.
इसके पहले चुनाव प्रचार थमते ही दोनों प्रखंडों में करीब 20 जगहों पर सीमा सील कर दी गयी थी. हर सील की गयी सीमा पर एक पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल को लगाया गया है ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाये. चुनाव के दौरान इस सीमा से चौकसी होगी और किसी भी विशेष परिस्थिति में पूछताछ के बाद ही जाने दिया जायेगा.
नदियों से घिरे इलाके के कारण गंगा नदी में लगातार गश्ती दल की मौजूदगी रहेगी. हरेक प्रखंड में एक पुलिस पार्टी और तीन सशस्त्र बल लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त दोनों प्रखंडों में 92 गश्ती दल लगाये गये हैं. सभी पंचायतों के बूथों पर िजला प्रशासन की चौकसी रहेगी. गड़बड़ी करने वालों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.