बंधक बनाया और मारपीट कर लूटे तीन लाख रुपये

दुस्साहस . व्यवसायी के घर घुसे नकाबपोश बदमाश शुक्रवार की देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यवसायी संतोष कुमार साह को बंधक बना कर लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. इनमें तीन लाख नकद है.व्यापारी के अनुसार 2005 में भी उसके साथ लूटपाट की घटना हुई थी. पटना सिटी : चौक थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 7:27 AM
दुस्साहस . व्यवसायी के घर घुसे नकाबपोश बदमाश
शुक्रवार की देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यवसायी संतोष कुमार साह को बंधक बना कर लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. इनमें तीन लाख नकद है.व्यापारी के अनुसार 2005 में भी उसके साथ लूटपाट की घटना हुई थी.
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के किला रोड में शुक्रवार की देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यवसायी संतोष कुमार साह को बंधक बना कर लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. इनमें तीन लाख नकद है.
इस दौरान अलमीरा की चाबी नहीं देने पर मारपीट भी की. बदमाश फ्रिज में रखे फल व मिठाई खाकर फरार हो गये. मारुफगंज किराना मंडी की हल्दीपट्टी में किराना के कारोबार से जुड़े व्यवसायी संतोष कुमार साह ने बताया कि वे अपने कमरे में अकेले सो रहे थे. रात्रि करीब डेढ़ से दो बजे के बीच में तीन बदमाश चहारदीवारी फांद कर कमरे में आ गये और उजला कपड़ा ओढ़ा मारपीट करते हुए अलमारी की चाबी मांगने लगे. जब चाबी नहीं होने की बात कही, तो कमरे में रखे सामान को फेंक दिया. इसके बाद बैग में रखे तीन लाख रुपये, मोबाइल व घड़ी ले गये. बदमाश मेन रास्ते से लौटे, लगभग आधा घंटा से भी अधिक समय तक मकान में रहे बदमाशों ने फ्रिज में रखे फल आम-लीची के अलावा मिठाई खायी और कोल्ड ड्रिंक भी पिया. बगल के कमरे में बेटा अमित कुमार साह व पतोहू रोमी साह दो बच्चों के साथ सो रहा था.
पुलिस जुटी छानबीन में
व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. सूचना पाकर मौके पर चौक थाना पुलिस पहुंची और मामले में तफतीश शुरू की. शनिवार की सुबह नगर पुलिस अधीक्षक सायली धूरत व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला भी पहुंचे . पुलिसकर्मियों ने बताया कि बदमाशों के भागने के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पीड़ित व्यापारी के अनुसार 2005 में भी उसके साथ लूटपाट की घटना हुई थी.
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की पत्नी की चेन उचक्कों ने झपटी
खगौल : शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र की लंका काॅलोनी स्थित सेंट्रल स्कूल के समीप मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर एएफ अंसारी की पत्नी जरीना बानो से सोने की चैन झपट कर फरार हो गये. इस संबंध में जरीना बानो ने स्थानीय थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version