25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल में समर कैंप का आयोजन

पटना : ग्रीष्मावकाश के शुभारंभ पर वातावरण को प्रफुल्लित व मनोरंजक बनाने के लिए संपतचक स्थित उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल, पटना में समर कैंप का आयोजन सीनियर जनरल मैनेज कैप्टन (डॉ) तरुण सिंघल के निर्देशन में किया गया. यह शिविर विद्यालय के प्रांगण में ही आयोजित किया गया. यहां कई प्रकार के खेल-कूद, तैराकी तथा […]

पटना : ग्रीष्मावकाश के शुभारंभ पर वातावरण को प्रफुल्लित व मनोरंजक बनाने के लिए संपतचक स्थित उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल, पटना में समर कैंप का आयोजन सीनियर जनरल मैनेज कैप्टन (डॉ) तरुण सिंघल के निर्देशन में किया गया.
यह शिविर विद्यालय के प्रांगण में ही आयोजित किया गया. यहां कई प्रकार के खेल-कूद, तैराकी तथा आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्रों के अतिरिक्त बाह्य प्रांगणीय बालक व बालिकाओं ने इस क्रियाकलापों में सहर्ष भाग लिया. इस प्रशिक्षण शिविर में न केवल खेल-कूद बल्कि ड्रामा थियेटर (जल-संरक्षण पर) ऑरगेनी तथा क्वीलिंग जैसे प्रशिक्षण भी शामिल थे. यह प्रशिक्षण नौ मई से प्रारंभ होकर 20 मई तक चला. प्रतिभागियों ने एक से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त किया.
विद्यालय के द्वारा वातानुकूलित यातायात की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी थी. अंतिम दिन सभी बच्चों के द्वारा सीखे गये कौशल का प्रदर्शन उनके अभिभावकों के सामने किया गया और उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये. अभिभावकों तथा बच्चों के निवेदन पर इस शिविर को पुन: 21 मई से आरंभ किया गया.
पटना : बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन व कला जागरण के सहयोग से बैंक रोड स्थित दादी जी मंदिर में आयोजित समर कैंप में शनिवार को सातवें दिन बच्चों ने म्यूजिक मस्ती का आनंद उठाया. बच्चों ने तबला और कैसियों बजा कर नृत्य-संगीत कला के साथ जम कर मस्ती की.
चैतन्य ने जहां तबले पर ताल देकर झुमाया, तो अंजलि ने कैसियों पर फिल्मी धुन बजा कर ढेरों तालियां बटोरीं. कलाकर नलिनी शाह ने बच्चों को कागज से मुखौटा और चश्मा बनाना सिखाया. इसके अलावा हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट के नितेश कुमार ने बच्चों को चिटिया कलाइयां वे और चकधूम गानों पर नृत्य कराया. वहीं, कोरियोग्राफर शौमिल श्री ने गणेश वंदना नृत्य सिखाया. अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप का समापन 22 मई (रविवार) को किया जायेगा.
इसमें बच्चे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. महासचिव अरुण रूगंटा ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें