अगले दो दिनों तक होती रहेगी रिमझिम बारिश
पटना : राजधानी पटना का मौसम शनिवार को अचानक बदल गया. सुबह की शुरुआत बादल से हुई और कुछ ही घंटे बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. बादल छाने से कुछ देर तक पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. तेज हवा के साथ बारिश होने से गरमी से लोगों को कुछ राहत तो मिली साथ […]
पटना : राजधानी पटना का मौसम शनिवार को अचानक बदल गया. सुबह की शुरुआत बादल से हुई और कुछ ही घंटे बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. बादल छाने से कुछ देर तक पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. तेज हवा के साथ बारिश होने से गरमी से लोगों को कुछ राहत तो मिली साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरी ने बताया कि शहर के आसपास के क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई है.
इससे पहले तेज आंधी से लोगों को काफी परेशानी भी हुई. उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है. पूर्वी व उत्तर बिहार में तेज बारिश भी हो सकती है. पटना में अधिकतम तापमान 29.7 और न्यूनतम 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर में अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि गया में 35.8 और न्यूनतम 27.8 डिग्री रहा. इसी प्रकार पूर्णिया में अधिकतम 33.4 और न्यूनतम 23.4 डिग्री दर्ज किया गया.