भाजपा ने निकाला जनाक्रोश मार्च

पटना : राज्य में बढ़ते अपराध और उसे रोक पाने में सरकार की विफलता के विरोध में प्रेम कुमार के नेतृत्व में गर्दनीबाग धरना स्थल से जनाक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च को थोढ़ी दूर आगे बढ़ने पर पुलिस ने रोक किया. गेट के ही समीप जनाक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गया जिसका संचालन सीताराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 7:49 AM
पटना : राज्य में बढ़ते अपराध और उसे रोक पाने में सरकार की विफलता के विरोध में प्रेम कुमार के नेतृत्व में गर्दनीबाग धरना स्थल से जनाक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च को थोढ़ी दूर आगे बढ़ने पर पुलिस ने रोक किया. गेट के ही समीप जनाक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गया जिसका संचालन सीताराम पांडे ने किया. डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में लूट, बलात्कार की घटनाओं से जनता भयाक्रांत हो चुकी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में अपराधियों की बहार है.
जनाक्रोश मार्च में विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, मिथिलेश तिवारी, आशा सिन्हा, जीवेश मिश्र, सुधीर शर्मा, सीता सिन्हा, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव , राजेश्वर राज, संजय पासवा,. ब्रजेश सिंह रमण, अरविंद सिंह, आनंद मिश्रा, राजेश वर्मा, अमिता भूषण और बबन यादव आदि नेताओं ने भाग लिया.
सीएम को पत्र
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने लोकनायक गंगा पथ का निर्माण प्रथम चरण में ही दीदारगंज तक पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि नये सिरे से परियोजना बनाने समय की बरबादी होगी.
गंगा पथ के निर्माण में पहले से ही काफी विलंब हो चुका है. नये सिरे से परियोजना की स्वीकृति और निविदा के कारण पथ निर्माण में और समय लगेगा. बेहतर होगा कि वर्तमान परियोजना में ही प्राक्लन

Next Article

Exit mobile version