इबादत की रात शब-ए-बरात आज
पटना सिटी/फुलवारीशरीफ : शब-ए-बरात रविवार को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को रात भर मुसलमान भाई इबादत करेंगे. पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, गुलजारबाग, अगमकुआं, सुल्तानगंज , सब्जीबाग , दानापुर स्थित कब्रिस्तानों ,मजारों व मसजिदों को सजाया गया है.
पटना सिटी/फुलवारीशरीफ : शब-ए-बरात रविवार को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को रात भर मुसलमान भाई इबादत करेंगे. पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, गुलजारबाग, अगमकुआं, सुल्तानगंज , सब्जीबाग , दानापुर स्थित कब्रिस्तानों ,मजारों व मसजिदों को सजाया गया है.