Bihar : डॉक्टर को चिट्ठी के साथ गोली भेजकर मांगी 50 लाख की रंगदारी

पटना : राजधानी पटना के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल संचालक से अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. अपराधियों ने धमकी से जुड़ा पत्र अस्पताल संचालक को भेजा है. पत्र के साथ अपराधियों ने एक जिंदा कारतूस भी भेजा है. अस्पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 1:46 PM

पटना : राजधानी पटना के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल संचालक से अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. अपराधियों ने धमकी से जुड़ा पत्र अस्पताल संचालक को भेजा है. पत्र के साथ अपराधियों ने एक जिंदा कारतूस भी भेजा है. अस्पताल के मालिक एस के सिंह को अपराधियों ने कहा है कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर रिवाल्वर में बची पांच गोलियों से हत्या करने की धमकी दी गयी है.

अज्ञात अपराधियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

डॉक्टर एस के सिंह ने इस संबंध में स्थानीय पत्रकार नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. डॉ. एस के सिंह के शहर में कई तरह के जांच सेंटर और रुबन नाम से अस्पताल संचालित होते हैं. धमकी मिलने के बाद डॉक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुछ पुराने कर्मचारियों का यह काम हो सकता है जिसे सेवा से बरखास्त किया गया था. हालांकि पुलिस एहतियात के तौर पर सुरक्षा के सभी उपाय कर रही है.

पत्र के साथ भेजी गोलियां

राजधानी पटना में रंगदारी का यह पहला मामला बताया जा रहा है जिसमें रजिस्टर्ड डाक से गोलियों के साथ पत्र भेजा गया है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर चल रही है. वहीं घटना सामने आने के बाद चिकित्सक समुदाय में काफी आक्रोश है. अस्पताल मालिक के साथ सुरक्षा के लिये पुलिस के दो जवानों को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version