नीतीश कुमार को ब्लैकमेल कर रहे हैं लालू यादव : पासवान
पटना : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि बिहार में महागंठबंधन सरकार अब चलने वाली नहीं है. ऊपर से देखने में भले ही संतरा के तरह एक लग रहा हो, पर भीतर से यह तीन फांक में है. अब यह गाड़ी चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही […]
पटना : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि बिहार में महागंठबंधन सरकार अब चलने वाली नहीं है. ऊपर से देखने में भले ही संतरा के तरह एक लग रहा हो, पर भीतर से यह तीन फांक में है. अब यह गाड़ी चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कह दिया था कि यह सरकार ढाई साल से अधिक चलने वाली नहीं है. लालू प्रसाद नीतीश कुमार को ब्लैकमेल कर रहे हैं. वे लोजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के आवास में बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, तस्लीमुद्दीन और प्रभुनाथ सिंह के बयान कोई ऐसे ही नहीं आया है. तीनों नेताओं के बयान पर लालू प्रसाद और उनका दोनों बेटा कुछ बोल नहीं रहे हैं.
लालू से पूछा सवाल
नीतीश कुमार व लालू प्रसाद को स्पष्ट करना चाहिए कि तीनों ठीक बोल रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि हाल में राजद के बड़े नेताओं पर राज्य सरकार द्वारा हुई कार्रवाई से लालू प्रसाद गरम हैं. राज्य में सुशासन की सरकार को ढकोसला बताते हुए उन्होंने कहा कि सीवान जेल में शहाबुद्दीन का जनता दरबार लग रहा था. व्यापारियों को मिलना जारी था. एक डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. नालंदा में पत्रकार को एमएलसी द्वारा धमकी दिया गया.
राष्ट्रपति शासन की मांग
उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी राज्य में पुन: राष्ट्रपति शासन की मांग करती है. राजद द्वारा तस्लीमुद्दीन को बयान के लिए शॉकॉज पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तस्लीमुद्दीन से कौन शॉ कॉज पूछ सकता है. उत्तराखंड में सांसद तरुण विजय पर मंदिर में दलितों को प्रवेश कराने के दौरान हमला पर दुख व्यक्त कते हुए कहा कि हम गृह मंत्री से मांग करते हैं कि यह पता किया जाये कि देश में कितने मंदिर हैं जहां महिलाओं और दलितों को प्रवेश पर रोक है.
चिराग ने भी बोला हमला
सांसद चिराग पासवान ने राज्य सरकार से एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृति की सीमा को खत्म करने की मांग करते हुए कहा कि इससे इस समुदाय के गरीब छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी. सरकार छात्रवृति की सीमा को खत्म नहीं करती है तो लोजपा सड़क पर उतरेगी. पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा, उपेंद्र यादव, अशरफ अंसारी आदि माैजूद थे