नयी दिल्ली : जदयू ने किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किये जाने का आज विरोध किया. पार्टी ने आरोप लगाया कि इस तरह की ‘राजनैतिक नियुक्तियां’ सत्तारुढ़ दल के हितों की पूर्ति के लिये की जाती हैं. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा, ‘‘किरण बेदी की नियुक्ति राजनैतिक नियुक्ति है. उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर दिल्ली विधानसभा का पिछला चुनाव लड़ा था. इस तरह की राजनैतिक नियुक्तियां सत्तारुढ दल के हितों की पूर्ति के लिये की जाती हैं.
केसीत्यागी ने कहा कि पहले उनकी नियुक्ति की जाती है और फिर उनका दुरुपयोग किया जाता है. यहां तक कि अतीत में कांग्रेस के समय में भी राजनैतिक नियुक्तियां की गयी. उन्होंने कहा, तब हम और भाजपा इसका विरोध करते थे. अब भाजपा भी ये नियुक्तियां कर रही है जब वह सत्तारुढ़ दल बन गयी है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसे मामले हुए हैं जब राजनैतिक लोगों को राज्यपाल बनाया गया और उनके संवैधानिक पद का दुरपयोग किया गया.