13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी मुठभेड़ में मनेर का अतुल हुआ घायल

मनेर: शनिवार को उतरी जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में आत्मघाती दस्ते के आंतकियों के साथ हुए मुठभेड़ में पांच आतंकियों को जहां भारतीय सेना ने मार गिराया. वहीं ,मनेर का रहने वाला सैनिक अतुल कुमार आतंकियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया. अतुल 2011 में बिहार रेजिमेंट में चयनित हुआ था. मनेर […]

मनेर: शनिवार को उतरी जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में आत्मघाती दस्ते के आंतकियों के साथ हुए मुठभेड़ में पांच आतंकियों को जहां भारतीय सेना ने मार गिराया. वहीं ,मनेर का रहने वाला सैनिक अतुल कुमार आतंकियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया. अतुल 2011 में बिहार रेजिमेंट में चयनित हुआ था.

मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के बालू पर मुहल्ला निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र अतुल के बारे में मुहल्ले के लोगों का कहना है कि अतुल मेहनती व दिलेर किस्म का है. वह एलओसी से सटे कुपवाड़ा के द्रगमुला क्षेत्र में पदस्थापित था. आतंकियों का इरादा था कि श्रीनगर के आसपास के क्षेत्रों में बड़ी घटना को अंजाम देना. लेकिन इस बात की भनक आरआर 47 व 41 के जवानों ने सूझ-बूझ से पांच आतंकियों मार गिराया. आतंकियों की गोली से अतुल समेत तीन अन्य जवान घायल हो गये. जिसका इलाज सैनिक अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें