गांधी मैदान में 11 से मोरारी बापू सुनायेंगे रामकथा

पटना: आज समाज भौतिक व आर्थिक रूप से काफी समृद्ध हुआ है. बावजूद इसके लोग कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक व्याधियों से ग्रस्त है. समाज में व्याप्त व्याधियों व कुरूतियों को दूर करने व चारित्रिक उत्थान व समाज सुधार के लिए आध्यात्मिक सत्संग समिति रामकथा का आयोजन करती है. इसी कड़ी में 11 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 1:57 AM
पटना: आज समाज भौतिक व आर्थिक रूप से काफी समृद्ध हुआ है. बावजूद इसके लोग कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक व्याधियों से ग्रस्त है. समाज में व्याप्त व्याधियों व कुरूतियों को दूर करने व चारित्रिक उत्थान व समाज सुधार के लिए आध्यात्मिक सत्संग समिति रामकथा का आयोजन करती है.

इसी कड़ी में 11 से 19 जून तक गांधी मैदान में रामकथा का आयोजन किया गया है. जिसमें संत शिरोमणि परम पूज्य मोरारी बापू रामकथा सुनायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए रामकथा आयोजन समिति के संयोजक कमल नोपानी ने कहा कि गांधी मैदान में रामकथा आयोजन के लिए तीन लाख वर्ग फुट भूमि का आरक्षण कराया गया है.

महिला-पुरुष की जन सुविधाओं व पेयजल की समुचित व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को बापू की कथा का श्रवण 20 वर्षों बाद प्राप्त हो रहा है. प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष विजय कुमार किशोर पुरिया, संरक्षक आचार्य डॉ चंद्रभूषण मिश्र, महामंत्री निर्मल कुमार झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश टिबडेवाड, सह संयोजक राजेश बजाज, विजय कुमार खेमका, रामावतार पोद्दार, आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version