रेल मंत्री कल करेंगे रॉल ऑन-रॉल ऑफ का उद्घाटन
पटना: पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिहार में गंगा नदी के उत्तरी व दक्षिणी भाग के बीच ट्रेनों द्वारा ट्रकों की ढुलाई प्रारंभ करने की योजना 24 मई से शुरू हो जायेगी. उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली से रिमोट से करेंगे. अभी यह सेवा गंगा के दक्षिणी भाग के बिहटा फ्रेट टर्मिनल और […]
पटना: पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिहार में गंगा नदी के उत्तरी व दक्षिणी भाग के बीच ट्रेनों द्वारा ट्रकों की ढुलाई प्रारंभ करने की योजना 24 मई से शुरू हो जायेगी. उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली से रिमोट से करेंगे. अभी यह सेवा गंगा के दक्षिणी भाग के बिहटा फ्रेट टर्मिनल और गंगा के उत्तरी भाग के तुर्की, नारायणपुर अनंत फ्रेट टर्मिनल के बीच दीघा रेल पुल के रास्ते दानापुर-दीघा-हाजीपुर तक शुरू होगी.
रॉल ऑन-रॉल ऑफ सेवा के तहत बिहटा में ट्रकों को ट्रेनों पर लोड किया जायेगा तथा तुर्की/नारायणपुर अनंत (मुजफ्फरपुर के पास) उतारा जायेगा. इससे गांधी सेतु पर ट्रकों का दबाव कम होगा और बिहार के व्यवसायियों को काफी राहत मिलेगी. इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे इस सेवा को अन्य रूटों पर भी प्रारंभ करेगी.
कोंकण रेलवे ने 1999 में शुरू की थी यह सेवा : यह सेवा भारतीय रेलवे में सबसे पहले कोंकण रेलवे की ओर से 1999 में शुरू की गयी थी और 16 वर्षों से इसका सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है और लगभग 3.5 लाख ट्रकों की ढुलाई की गयी है.
यह तय किया गया किराया : इसके लिए बिहटा और तुर्की के बीच 15 टन लोडेड ट्रकों के लिए 4000 रुपये और खाली ट्रकों के लिए 2650 रुपये किराया है. 15 टन से ज्यादा भार होने पर प्रति टन 200 रुपया अतिरिक्त चार्ज लगेगा. इसी तरह, बिहटा और नारायणपुर अनंत के बीच 15 टन लोडेड ट्रकों के लिए 5000 रुपये और खाली ट्रकों के लिए 3000 रुपये किराया है.