मुजफ्फरपुर बैंक डकैती का मामला: फिर बैजू कहार गिरोह पर शक
पटना : मुजफ्फरपुर के एसबीआइ बैंक में हुए 21 लाख की लूट में फिर से पटना के बैजू कहार गिरोह पर पुलिस को शक है. बैजू कहार तो फिलहाल पिछले दिनों हुए एक्सिस बैंक के लूट के मामले में जेल भेजा जा चुका है. हालांकि उसका दायां हाथ रामप्रवेश उर्फ जीतेंद्र अब भी बाहर है. […]
पटना : मुजफ्फरपुर के एसबीआइ बैंक में हुए 21 लाख की लूट में फिर से पटना के बैजू कहार गिरोह पर पुलिस को शक है. बैजू कहार तो फिलहाल पिछले दिनों हुए एक्सिस बैंक के लूट के मामले में जेल भेजा जा चुका है. हालांकि उसका दायां हाथ रामप्रवेश उर्फ जीतेंद्र अब भी बाहर है. इसके अलावा उसके गिरोह के अमन, सोनू, विजय अन्य अपराधी भी फरार हैं.
सूत्रों का कहना है कि बैजू के जेल जाने के बाद रामप्रवेश उर्फ जीतेंद्र ने गिरोह की कमान संभाल रखी है और यह गिरोह ग्रामीण इलाके के बैंक को टारगेट कर रहा है. वहां डकैती डालना शहर के बैंकों की अपेक्षा काफी आसान है.
इस कांड के उद्भेदन में मुजफ्फरपुर पुलिस को पटना पुलिस भी मदद कर रही है. एक्सिस बैंक में हुए डकैती मामले में भी पटना पुलिस ने अहम भूमिका निभायी थी और बैजू कहार को पकड़ने के साथ ही लूट के आठ लाख रुपये बरामद करने में काफी मदद की थी. इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के रामप्रवेश िसंह को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.