बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज रांची में झाविमो के महाधिवेशन को करेंगे संबोधित

रांची/पटना : झाविमो का एकदिवसीय महाधिवेशन सोमवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इसमें 30 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है़ महाधिवेशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उनके साथ जदयू के नेता ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 1:59 AM
रांची/पटना : झाविमो का एकदिवसीय महाधिवेशन सोमवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इसमें 30 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है़ महाधिवेशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उनके साथ जदयू के नेता ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो भी शिरकत करेंगे़ नीतीश कुमार महाधिवेशन के खुले सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे़ .
इधर झाविमो के अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन बाबूलाल मरांडी ने किया है़ चुनाव अधिकारी विनोद शर्मा ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करायी़ महाधिवेशन की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि महाधिवेशन में पार्टी राजनीतिक प्रस्ताव के साथ-साथ सांगठनिक गतिविधयों पर भी मंथन करेगी़ नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं को खुले सत्र में संबोधित करेंगे़ झाविमो नेता श्री यादव ने कहा कि महाधिवेशन पार्टी कार्यकर्ताओं को नयी ऊर्जा देगी़ वर्ष 2019 के लिए पार्टी कार्यकर्ता तैयार होंगे़ भाजपा मुक्त राज्य और केंद्र सरकार के लिए प्रदर्शन का संकल्प लेंगे़
विलय पर चल रही बात, लगेगा समय
एक सवाल के जवाब में झाविमो नेता प्रदीप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के आगमन को लेकर विलय पर कयास लगाना सही नहीं है़ वह महाधिवेशन के मुख्य अतिथि है़ं महाधिवेशन में विलय पर कोई निर्णय नहीं होना है़ विलय को लेकर नेताओं के बीच बात चल रही है़ अभी इसमें समय लगेगा़ तीन-चार पार्टियों का विलय होना है़ विलय की बात अभी परदे के पीछे है़

Next Article

Exit mobile version