16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित विरोधी हैं नीतीश-लालू : रामविलास पासवान

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे परअाजबिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमारएवं राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. रामविलास पासवान ने नीतीश-लालू को इस मसले पर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने दलितों और आरक्षण के नाम पर राजनीति की है […]

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे परअाजबिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमारएवं राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. रामविलास पासवान ने नीतीश-लालू को इस मसले पर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने दलितों और आरक्षण के नाम पर राजनीति की है वहीलोग आज जान बुझकर सरकार में रहते हुए प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने इसे दलित विरोधी फैसलाकरार देते हुए कहाकि राज्य सरकार के इस फैसले से लोगों में आक्रोश है.उन्होंने कहा कि लोजपा भी नीतीश सरकार के इस फैसले के खिलाफ आक्रोश में है. रामविलास पासवान नेनीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार एससी-एसटी को प्रोमोशन में आरक्षण दे, नहीं तोपार्टी आंदोलन शुरू करेगी.

वहीं, लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लालूप्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान लोगों को आरक्षण के नाम परगुमराह किया थाऔर एनडीए को आरक्षण विरोधीकरारदिया था. लेकिनआज सरकार में आनेके साथ ही दोनों ने सबसे पहले खुद से प्रमोशन से आरक्षण को गायब कर दिया. चिरागपासवान ने कहा कि आज प्रमोशन में आरक्षण समाप्त होने से यह साबित हो गया है कि नीतीश-लालू आरक्षणएवं दलित विरोधी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें