21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय में VC के बंगले में घुसे छात्रों पर गार्ड ने कर दी फायरिंग, मची भगदड़

पटना : बिहार के पटना यूनिवर्सिटी परिसर में आज कुलपतिडॉ वाईसीसिम्हाद्रि से मिलने पहुंचे छात्रों पर गार्ड ने फायरिंग कर दी.हालांकिइसमेंकोई जख्मी नहीं हुआ. लेकिन आवास के सामने कुलपति के गार्डद्वारा अचानक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर फायरिंगकियेजाने के बाद वहां भगदड़ मच गयी. जानकारी के मुताबिक फायरिंग के बाद छात्रों पर लाठियां भी बरसायी […]

पटना : बिहार के पटना यूनिवर्सिटी परिसर में आज कुलपतिडॉ वाईसीसिम्हाद्रि से मिलने पहुंचे छात्रों पर गार्ड ने फायरिंग कर दी.हालांकिइसमेंकोई जख्मी नहीं हुआ. लेकिन आवास के सामने कुलपति के गार्डद्वारा अचानक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर फायरिंगकियेजाने के बाद वहां भगदड़ मच गयी.

जानकारी के मुताबिक फायरिंग के बाद छात्रों पर लाठियां भी बरसायी गयी. इस दौरानकुछ मीडियकर्मीके साथहीकई छात्र भी घायल हो गये. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, आर्ट कॉलेज के प्राचार्य को हटाने के लिये एआइएसएफ, आइसा और जन अधिकारी छात्र मोरचा के कार्यकर्ताकुलपति आवास पर प्रदर्शन करने के लिये पहुंचे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारी वीसी आवास के अंदर प्रवेश कर गये.इसकेबाद गार्ड ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान धक्का-मुक्कीके बीच गार्ड ने गोली चला दी.

संयोगवश यह गोली किसी को नहीं लगी. घटना के बाद मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पटना के आर्टस महाविद्यालय के आठ छात्रों को प्राचार्य की अनुशंसा पर वीसी ने निलंबित कर दिया है. इसके विरोध में छात्र महाविद्यालय परिसर मेंपंद्रह दिनों से अनशन पर हैं. उधर एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने इस घटना के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें