बोले लालू, NDA भ्रम ना फैलाएं, महागठबंधन अटूट है, लाल मत टपकाएं…
पटना : बिहार की महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) सरकार में शामिल राजद के कुछ नेताओं के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की गयी टिप्पणी और उसको लेकरलालूप्रसाद यादव तथा नीतीश कुमार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करने पर आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राजद सुप्रीमो ने विपक्ष को हताश और निराश बताया और दावा किया कि […]
पटना : बिहार की महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) सरकार में शामिल राजद के कुछ नेताओं के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की गयी टिप्पणी और उसको लेकरलालूप्रसाद यादव तथा नीतीश कुमार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करने पर आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राजद सुप्रीमो ने विपक्ष को हताश और निराश बताया और दावा किया कि महागठबंधन अटूट है.
लालू ने ट्वीट कर आज कहा ‘महागठबंधन की लोकप्रियता से विपक्ष पूरी तरह हताश, उदास और निराश है. हम आरएसएस, भाजपा, पासवान जी (लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान) और मांझी जी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर प्रमुख) की महागठबंधन को लेकर बेचैनी को बारीकी से देख रहे हैं. हमारे यहां सब चुस्त-दुरुस्त है. ये लोग बेवजह परेशान है. ‘ उन्होंने आरोप लगाया ‘रामविलास पासवान जी को डर है कि कहीं उनकी पार्टी और परिवार टूट ना जाए, इसलिए जब देखो उन्हें सांत्वना देते रहते हैं कि ये सरकार ढाई साल चलेगी.
NDA के लोग भ्र्म ना फैलाएं। महागठबंधन अटूट है ,लार मत टपकाए। आपको कोई लाभ नहीं होने जा रहा है। आप सब थके और बुरी तरह हारे हुए लोग है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 23, 2016
आपको बताना चाहते हैं कि महागठबंधन अटूट है. भ्रम मत फैलाएं एनडीए को कोई लाभ नहीं होने जा रहा है. आप सब थके और बुरी तरह हारे हुए लोग हैं. ‘ लालू ने कहा ‘बिहार चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री समेत सभी केंद्रीय मंत्री, आरएसएस और भाजपा ने बिहार में जंगलराज का दुष्प्रचार और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की तमाम कोशिश की लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता ने आप सबों को झाडू करके बाहर फेंक दिया. आप लोग 6 महीने से कोमा में हैं अपनी स्थिति को संभालिए. लोगों को गुमराह मत करिये.
बिहार के गरीबों,वंचितों,उपेक्षितों ने पूर्णविश्वास केसाथ महागठबंधन को जो पूर्ण बहुमत दिया है उस अपच के कारण आप लोगों को vommitting हो रहा है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 23, 2016
लालू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ‘बिहार के गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, दलितों, पिछड़ों और अकलियत के लोगों ने पूरे विश्वास के साथ महागठबंधन को जो पूर्ण बहुमत दिया है उसे आप लोग पचा नहीं पा रहे है. आप लोग निश्चिंत रहे लोकसभा चुनावों में इससे भी बुरा हाल होने जा रहा है. ‘ लालू ने कहा ‘महागठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है जो भी इस पर छेनी हथौड़ा चलायेगा उसकी छेनी टूट जायेगी. उन्होंने कहा कि हम अपने दल के लोगों को भी सलाह देते हैं कि बेवजह बयानबाजी से परहेज करें, कोई बात हो तो हमसे साझा करें.
वहीं लालूयादव के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदेश के भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए आज कहा ‘सत्ता अगर हाथ लग रही हो तो मातृभूमि को गाली देना तो छोड़िये, ये मातृभूमि को बर्बाद भी कर देंगे. भाजपा नेता बताये कि क्या देश के किसी दूसरे राज्य में किसी विपक्षी दल ने अपने ही राज्य को जंगलराज की संज्ञा दी है. आलोचना कीजिए पर झूठ की राजनीति मत कीजिए. आपके गढे हुए जुमले आज आपके ही मजाक का कारण बन गये हैं.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में रहकर बिहार को ही गाली देना भाजपाइयों की आदत बन गयी है. ‘ उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा में हुए जघन्य अपराधों के आंकड़ों की गगनचुंबी इमारतें बिहार को बौना बनाती हैं और इनसे भी आगे अपराध के मामले में केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली है पर उससे क्या, किसी भी तरह सता हासिल करने में विश्वास करने वालों को तो बस जंगलराज ही दिखाई देता है और सुनाई देता है, वो भी वहां जहां वंचितों और उपेक्षितों के सहयोग से सामाजिक न्याय के साथ विकास का ध्येय लेकर आगे बढ़ने वाली सरकार बनी हो.