Loading election data...

झाविमो के महाधिवेशन में नीतीश ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- इन्हें सिर्फ कुरसी चाहिए

रांची : बिहार के मुख्यमंत्रीएवंजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड विकास मोर्चा के महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.इसदौरान नीतीश कुमार ने यहां भाजपा पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये किसी के नहीं है़ इनको सिर्फ कुरसी चाहिए़ नीतीश कुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 11:05 PM

रांची : बिहार के मुख्यमंत्रीएवंजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड विकास मोर्चा के महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.इसदौरान नीतीश कुमार ने यहां भाजपा पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये किसी के नहीं है़ इनको सिर्फ कुरसी चाहिए़

नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह से झारखंड में जेवीएम को तोड़ने की कोशिश की गयी, उसे यह स्पष्ट है. ताकतवर हैं, तो एक ताकतवर दूसरे के घर में तोड़फोड़ नहीं करता़ प्रलोभन देकर इनके विधायकों को ले गये़ तकनीकी तौर पर आज भी छह विधायक झाविमो के है़ं जिस सहयोगी (आजसू) के साथ चुनाव लड़े, उसे भी किनारे कर रहे है़ं दूसरे के घर तोड़फोड़ कर छह विधायक अपने सहयोगी को कमजोर करने के लिए ही ले गये़

विधानसभा के ताजा चुनावीनतीजों पर नीतीश ने कहा कि भाजपा ऐसे प्रचारित कर रही है, जैसे केवल असम में चुनाव हुआ़ वहां अगर गंठबंधन नहीं करते, तो जीत नहीं मिलती़ दहाई का आंकड़ा नहीं मिलता़

नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग बिहार में जंगलराज की बात कर रहे है़ं आज वहां काम हो रहा है, तो बेचैन है़ं एक मापदंड अपनाना चाहिए़ कुछ घटनाएं हुई हैं, मैं भी चिंतित रहता हू़ं उन्होंने कहा कि मेरा साफ मानना है कि कानून सब के लिए एक है़ उसका अक्षरश: पालन होगा़ अपराध करेगा, तो कानून से बाहर नहीं जा सकता है़

Next Article

Exit mobile version