13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार की आबादी त्रस्त

चौकशिकारपुर. जलापूर्ति पंप खराब, मचा हाहाकार पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित जलापूर्ति पंप में आयी गड़बड़ी की वजह से लगभग बीस हजार की आबादी को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. दरअसल मामला यह है कि उक्त बोरिंग का रॉड टूट गया है. जिस वजह से बोरिंग सोमवार से ठप हो […]

चौकशिकारपुर. जलापूर्ति पंप खराब, मचा हाहाकार
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित जलापूर्ति पंप में आयी गड़बड़ी की वजह से लगभग बीस हजार की आबादी को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. दरअसल मामला यह है कि उक्त बोरिंग का रॉड टूट गया है.
जिस वजह से बोरिंग सोमवार से ठप हो गयी है. स्थिति यह है कि तीन वार्डों के एक दर्जन मोहल्लों में पीने का पानी के लिए हाहाकार मचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को सूचना दी गयी हैै. इसके बाद भी मरम्मत का काम नहीं हो पाया है. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि मंगलवार को बोरिंग पंप की मरम्मत करायी जायेगी.
इन मोहल्लों में है संकट : बोरिंग पंप में आयी गड़बड़ी के कारण तीन वार्डों में पड़नेवाले एक दर्जन मोहल्लों रसूलपुर, हरनाहा टोला, फसाद की मैदान, दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन, चौकशिकारपुर समेत अन्य मोहल्ले है, जहां पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. इधर भाजपा व्यवसाय मंच के आलोक साह ने चेतावनी दी है कि मंगलवार तक जलापूर्ति बहाल सुचारु ढंग से नहीं हुई, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन चलाया जायेगा.
बाढ़ : चापाकल से पानी पीने पर कुछ लोगो ने बाढ़ कोर्ट क्षेत्र में नगर पर्षद के सफाई कर्मी रूदल मल्लिक को डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया. मसूद विगहा निवासी सफाई कर्मी को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया है. इस संबंध में हमलावर के खिलाफ पीड़ित ने थाने में अर्जी दी है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें