केंद्रीय मंत्रालय के निदेशक ने देखी राजीव आवास योजना की प्रगति
पटना : भारत सरकार की राजीव आवास योजना के तहत निगम क्षेत्र में दो चरणों में 1820 फ्लैट का निर्माण कराया जाना है. वहीं, हाउस फाॅर ऑल के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 20 हजार घर बनाना है. हालांकि, राजीव आवास योजना की प्रगति देखने हाउस फॉर ऑल के निदेशक बृज माेहन अग्रवाल सोमवार को […]
पटना : भारत सरकार की राजीव आवास योजना के तहत निगम क्षेत्र में दो चरणों में 1820 फ्लैट का निर्माण कराया जाना है. वहीं, हाउस फाॅर ऑल के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 20 हजार घर बनाना है.
हालांकि, राजीव आवास योजना की प्रगति देखने हाउस फॉर ऑल के निदेशक बृज माेहन अग्रवाल सोमवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. अग्रवाल ने नगर आयुक्त के साथ-साथ केंद्र प्रायोजित योजना के अधिकारी सह उप नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी से मुलाकात की और राजीव आवास योजना की जानकारी ली. साथ ही स्थल निरीक्षण भी किया.
उप नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी ने निदेशक को दीघा, यारपुर और संदलपुर में राजीव आवास योजना के तहत चल रहे कार्य को दिखाया.
स्थल निरीक्षण के बाद निदेशक ने बताया कि राजीव आवास योजना
को बंद करने की बात चल रही थी, लेकिन योजना की प्रगति को देखते हुए इसे बंद नहीं किया जायेगा. बल्कि, योजना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही निगम अधिकारियों से कहा गया है कि हाउस फॉर ऑल योजना को लेकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें. उप नगर आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र में 20 हजार घर बनाना है, जिसमें 413 लाभुकों का आवेदन भारत सरकार के शहरी मंत्रालय को भेजा जा चुका है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए चयनित एजेंसी भी कार्य कर रही है.