एसोसिएशन हॉल में लगा अधिवक्ता चंद्रशेखर का चित्र

पटना : पटना उच्च न्यायालय के एडवोकेट एसोसिएशन के सभागार में वरीय अधिवक्ता चंद्रशेखर का तैल चित्र लगाया गया. पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने तैल चित्र का अनावरण करते हुए वकीलों को कानून की किताबों का अधिक से अधिक अध्ययन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पटना उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:49 AM
पटना : पटना उच्च न्यायालय के एडवोकेट एसोसिएशन के सभागार में वरीय अधिवक्ता चंद्रशेखर का तैल चित्र लगाया गया. पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने तैल चित्र का अनावरण करते हुए वकीलों को कानून की किताबों का अधिक से अधिक अध्ययन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विद्वान हैं. खुद के बिहार आने की चर्चा करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जब वे यहां आये थे तो मन में कई प्रकार की भ्रांतियां थी. लेकिन, यह कुछ ही दिनों में दूर हो गयी.
बिहार के वकीलों को भी कानून की काफी जानकारी है. एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता चंद्रशेखर ने 1968 में प्रैक्टिस शुरू की थी. 1986 में उन्हें वरीय अधिवक्ता घोषित किया गया. उन्होंने बताया कि जब चंद्रशेखर अपने मुकदमों की पैरवी के लिए तैयार होकर कोर्ट में आते थे, तो न्यायाधीश भी उनका लोहा मानते थे. चंद्रशेखर के एक पुत्र नीरज शेखर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं और दूसरे निकुंज शेखर पटना उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं.
बार काउंसिल ने विवाद सुलझाया : पटना उच्च न्यायालय के स्टेट बार काउंसिल ने एडवोकेट एसोसिएशन के सेक्रेट्री जेनरल पद के विवाद को सलटा दिया है. बार काउंसिल के फैसले के मुताबिक एक साल के लिए प्रेम कुमार झा सेक्रेट्री जेनरल के पद पर कार्यरत रहेंगे.
इसके बाद अगले साल शैलेंद्र कुमार सिंह को यह जिम्मेवारी दी जायेगी. पिछले दिनों एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में दोनों ही उम्मीदवारों को एक समान वोट आये थे. इसके बाद फैसले के लिए बार काउंसिल को अनुरोध किया गया था. महाधिवक्ता रामबालक महतो स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष हैं.

Next Article

Exit mobile version