20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की बेटी की चेन्नई में मौत, पति ने नौवीं मंजिल से फेंका

पटना : शादी के दो साल बाद ही पटना की आकांक्षा राज (26) की चेन्नई में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. उसके ससुराल वाले छत से कूद कर खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं, जबकि मृतका के पिता ने अपने दामाद पर छत की नौवीं मंजिल से धक्का देने का आरोप लगाया है. […]

पटना : शादी के दो साल बाद ही पटना की आकांक्षा राज (26) की चेन्नई में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. उसके ससुराल वाले छत से कूद कर खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं, जबकि मृतका के पिता ने अपने दामाद पर छत की नौवीं मंजिल से धक्का देने का आरोप लगाया है.
चेन्नई की कलबक्कम पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए धारा 174(3) के तहत मामला दर्ज किया है. घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.
जानकारी के अनुसार गांधी मैदान के बाकरगंज के रहनेवाले राजकुमार गुप्ता निजी संस्थान में नौकरी करते हैं. उन्होंने अपनी बेटी आकांक्षा राज की शादी 11 मई, 2014 को पुनाईचक के मोहनपुर में सागर प्रसाद के बेटे प्रवीण कुमार से की थी. प्रवीण चेन्नई में प्राइवेट जॉब करता है.
आरोप है कि आकांक्षा के ससुराल वाले अक्सर आकांक्षा के साथ मारपीट करते थे. दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. प्रवीण भी मारता-पीटता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. राजकुमार गुप्ता का आरोप है कि प्रवीण का बड़ा भाई प्रदीप कुमार बाढ़ एनटीपीसी में कार्यरत है. वहीं इस मामले को दबाने में जुटा है. घटना के बाद वह फोन से धमकी भी दे रहा है.
15 मई को हुआ था झगड़ा
पिछले दिनों आकांक्षा अपने पति के पास चेन्नई गयी थी. चेन्नई में चेटिनार ओएमआर पडूर के कलबक्कम थाना क्षेत्र में जेम ग्रोव फ्लैट संख्या टीजी 92 में वह अपने पति के साथ रह रही थी.
15 मई की रात उसका पति से झगड़ा हुआ. उसे मारा-पीटा गया. आरोप है कि इस दौरान नौवीं मंजिल से आकांक्षा को उसके पति ने धक्का दे दिया, जिससे गिर कर उसकी मौत हो गयी. लड़की के पिता को उसके यह बताया गया कि आकांक्षा ने सुसाइड कर लिया है. इस पर राजकुमार गुप्ता फ्लाइट से अगले दिन चेन्नई पहुंच गये. वहां पर अपने दामाद पर मामला दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें