profilePicture

एसपी वर्मा रोड में अपराधियों ने युवक को रिवाल्वर सटा कर लूटा

पटना : एसपी वर्मा रोड के मोड़ पर सुबह चार बजे चार अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखा कर एक युवक से लूटपाट की. तीन बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने उसका पीछा किया और रिक्शे के आगे बाइक लगा कर उसे रोका. इस दौरान रिवॉल्वर के बट से हमला कर युवक के लैपटॉप, मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:51 AM
पटना : एसपी वर्मा रोड के मोड़ पर सुबह चार बजे चार अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखा कर एक युवक से लूटपाट की. तीन बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने उसका पीछा किया और रिक्शे के आगे बाइक लगा कर उसे रोका. इस दौरान रिवॉल्वर के बट से हमला कर युवक के लैपटॉप, मोबाइल फोन और 9800 रुपये नगद लूट कर फरार हो गये. गांधी मैदान पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जाता है कि दिल्ली के रहनेवाले रोहित रमण की पटना के एक्जिबिशन रोड में ससुराल है. 22 मई को ससुराल में किसी की शादी की 50 वीं वर्षगांठ थी. इस अवसर पर वह पटना आया हुआ था.
समारोह में शामिल होने के बाद सुबह में वाराणसी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वह पटना जंकशन जा रहा था. वाराणसी में उसे किसी से मिलना था. सुबह चार बजे वह रिक्शे से निकला, लेकिन जैसे ही वह एसपी वर्मा रोड के मोड़ पर पहुंचा कि अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उसका रिक्शा रोक लिया गया. तीन बाइकों पर सवार पहुंचे चार अपराधियों ने उसकी कनपट्टी पर रिवाल्वर सटा दी और जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान अपराधियों ने उसके लैपटॉप, पैसा व मोबाइल फोन लूट कर अपराधी भाग निकले.
सुबह का वक्त मुफीद
पटना जंकशन को जोड़ने वाले लगभग सभी रोड में अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है. पिछले महीने वाराणसी से लौटे एक इंजीनियर को टेंपों में लूटा गया तथा उसे धक्का देकर उतार दिया गया था.
इस मामले में कंकड़बाग पुलिस ने मामला दर्ज किया था. यह घटना भी भोर में हुई थी. इंजीनियर टेंपो से कंकड़बाग अपने घर जा रहा था. इस दौरान ओवरब्रिज पर उससे लूटपाट हुई थी. इसके बाद सोमवार की सुबह में रोहित के साथ लूटपाट हुई. इससे साफ है कि सुबह का वक्त अपराधियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version