15 जुलाई से ऑनलाइन ही पास होगा नक्शा
पटना : आगामी 15 जुलाई के नक्शा पास करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जायेगी. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने शहरी योजना के निदेशक को निर्देश दिया कि उक्त तिथि से शहरी योजना शाखा को पूरी तहत ऑनलाइन करें. इसके बाद मैनुअल नक्शा पारित नहीं किया जायेगा. एक माह चलेगा ट्रायल : […]
पटना : आगामी 15 जुलाई के नक्शा पास करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जायेगी. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने शहरी योजना के निदेशक को निर्देश दिया कि उक्त तिथि से शहरी योजना शाखा को पूरी तहत ऑनलाइन करें. इसके बाद मैनुअल नक्शा पारित नहीं किया जायेगा.
एक माह चलेगा ट्रायल : ऑनलाइन नक्शा पारित करने की नगर आयुक्त की एक तिथि विफल हो चुकी है. अब तिथि विफल नहीं हो, इसको लेकर एक माह तक ट्रायल चलाने का निर्देश दिया गया है.
ट्रायल 15 जून से 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान आवेदकों से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तहत से नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन लिये जायेंगे. ट्रायल खत्म होने के बाद सिर्फ ऑनलाइन ही नक्शा पारित करने के लिए आवेदन लिये जायेंगे. नगर आयुक्त ने शहरी योजना के निदेशक से कहा कि पूरी तैयारी सुनिश्चित करें, अन्यथा अब विभागीय कार्रवाई की जायेगी.