नीतीश कुमार को अमृतसर में सम्मानित करेगा यूनाइटेड अकाली दल
जालंधर : बिहार में पूर्णशराबबंदी और उसके बाद पान मसाले को प्रतिबंध पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए एक पंथक राजनीतिक संगठन ने आज यहां एलान किया है कि जल्दी ही उन्हें अमृतसरमें उनके इस सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. पंथक राजनीतिक संगठन यूनाइटेड अकाली दल’ के प्रमुख मोहकम […]
जालंधर : बिहार में पूर्णशराबबंदी और उसके बाद पान मसाले को प्रतिबंध पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए एक पंथक राजनीतिक संगठन ने आज यहां एलान किया है कि जल्दी ही उन्हें अमृतसरमें उनके इस सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा.
पंथक राजनीतिक संगठन यूनाइटेड अकाली दल’ के प्रमुख मोहकम सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में बेहतरीन काम किया है. नीतीश ने शराब और पान मसाले को बंद कर नशामुक्त सूबा बनाने का संकल्प पूरा किया है.
उन्होंने कहा, राज्य में अपराधमुक्त और विकासात्मक शासन देने वाले कुमार को हमारा संगठन पवित्र शहर अमृतसर में सम्मानित करेगा. इसके लिए जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश इकाई से बातचीत की जा रही है और जल्दी ही इसकी तारीख का भी एलान कर दिया जाएगा.
मोहकम ने कहा कि पंजाब जंगल राज का एक बेहतर उदाहरण है. सूबे की जो भी हालत आज है इसके लिए भाजपा, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल जिम्मेदार है. यह सब बादल और कैप्टन की मिलीभगत का नतीजा है. पंथक नेता ने कहा कि प्रदेश में ठोस राजनीतिक बदलाव के लिए अन्य पंथक दलाें के साथ सूबे के किसान, मजदूर, हिंदू, दलित, अल्पसंख्यक के अलावा राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों के बीच एकता मजबूत करने के लिए समयबद्ध प्रयास किया जाएगा और 30 जून तक इस संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की जालंधर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया है.