Loading election data...

बिहार विधान परिषद की 7 सीटों, राज्यसभा की 5 सीटों के लिए अधिसूचना जारी

पटना : बिहार विधान परिषद की सात सीटों और राज्यसभा की पांच सीटों के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गयी. बिहार सरकार द्वारा आज प्रकाशित एक गजट के अनुसार बिहार विधान परिषद की इन सात सीटों तथा राज्यसभा की पांच सीटें के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई, नामांकन पत्रों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 9:04 PM

पटना : बिहार विधान परिषद की सात सीटों और राज्यसभा की पांच सीटों के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गयी. बिहार सरकार द्वारा आज प्रकाशित एक गजट के अनुसार बिहार विधान परिषद की इन सात सीटों तथा राज्यसभा की पांच सीटें के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई, नामांकन पत्रों की जांच की तारीख एक जून, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून निर्धारित की गयी.

बिहार विधान परिषद की इन सात सीटों तथा राज्यसभा की पांच सीटें के लिए मतदान की तिथि क्रमश: 10 जून एवं 11 जून निर्धारित की गयी है. यह सीटें क्रमश: आगामी 21 जुलाई को एवं 7 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. गजट के अनुसार बिहार विधान परिषद तथा राज्यसभा की इन सीटों के लिए निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया संपन्न करा लिए जाने की अंतिम तारीख 13 जून निर्धारित की गयी है.

बिहार विधान परिषद की इन सात रिक्त होने वाली सीटों में से वर्तमान में जदयू, भाजपा और राजद के पास क्रमश: चार, दो और एक सीट है जिसमें से संख्या बल के आधार पर महागठबंधन :जदयू-राजद-कांग्रेस: को पांच सीटें एवं भाजपा को एक सीट मिलती दिख रही है तथा बाकी बची एक सीट के लिए आवश्यकता पड़ने पर चुनाव हो सकता है.

बिहार से राज्यसभा की रिक्त होने वाली इन पांच सीटों में से राज्य विधानसभा में अपने संख्या बल के आधार पर जदयू और राजद दो-दो सीटें जीत सकती हैं तथा भाजपा एक सीट हासिल करने के लिए प्रयास करेगी. ये सभी पांच सीटों पर वर्तमान में जदयू के सदस्य आसीन हैं.

Next Article

Exit mobile version