जिला पुलिस से तालमेल बढ़ायेगा स्पेशल ब्रांच

पटना: स्पेशल ब्रांच के पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी जिला पुलिस के साथ तालमेल बढ़ाते हुए खुफिया जानकारी एकत्र कर राज्य सरकार को उपलब्ध करायेंगे ताकि उस पर समय रहते कार्रवाई हो सके. पुलिस मुख्यालय में स्पेशल ब्रांच के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में आइजी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 8:24 AM

पटना: स्पेशल ब्रांच के पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी जिला पुलिस के साथ तालमेल बढ़ाते हुए खुफिया जानकारी एकत्र कर राज्य सरकार को उपलब्ध करायेंगे ताकि उस पर समय रहते कार्रवाई हो सके. पुलिस मुख्यालय में स्पेशल ब्रांच के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.

इस बैठक में आइजी, स्पेशल ब्रांच जीएस गंगवार सहित डीएसपी, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि स्पेशल ब्रांच जिलों में अपनी सक्रियता बढ़ायेगा. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन के अधिक से अधिक फीड बैक लेने,समय पर सूचना संग्रह करके मुख्यालय को उपलब्ध कराने, सूचनाओं की तह में जाकर उसका सत्यापन करने एवं खुफिया तंत्र को मजबूत करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये है.

पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधी तत्वों की बढ़ती सक्रियता व हाल में हुए आतंकी हमलें के बाद स्पेशल ब्रांच द्वारा अपनी सक्रियता को बढ़ाने में विशेष रुप से जोर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version