13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपार्टमेंटल वालों को नहीं मिलेगी ऑल इंडिया रैंकिंग

परेशानी. जेइइ क्लियर करनेवाले एक हजार छात्र होंगे प्रभावित कंपार्टमेंटल वाले छात्र ऑल इंडिया रैंक के लिए अपने मार्क्स को अपलोड नहीं कर पायेंगे. इस वजह से इन छात्रों को ऑल इंडिया रैंकिंग नहीं मिलेगी. पटना : सभी बोर्ड का 12वीं साइंस का रिजल्ट निकल निकल चुका है. जिस स्टूडेंट के अंक अच्छे हैं, उसे […]

परेशानी. जेइइ क्लियर करनेवाले एक हजार छात्र होंगे प्रभावित
कंपार्टमेंटल वाले छात्र ऑल इंडिया रैंक के लिए अपने मार्क्स को अपलोड नहीं कर पायेंगे. इस वजह से इन
छात्रों को ऑल इंडिया रैंकिंग नहीं मिलेगी.
पटना : सभी बोर्ड का 12वीं साइंस का रिजल्ट निकल निकल चुका है. जिस स्टूडेंट के अंक अच्छे हैं, उसे तो कोई प्राॅब्लम नहीं है. लेकिन, जिस स्टूडेंट के जेइइ मेन में अच्छे अंक आये हैं और यदि उसे किसी विषय में कंपार्टमेंटल होगा, तो उस छात्र का आइआइटी, एनआइटी या दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचना कठिन हो जायेगा. कंपार्टमेंटल वाले छात्र ऑल इंडिया रैंक के लिए अपने मार्क्स को अपलोड नहीं कर पायेंगे. इस वजह से कंपार्टमेंटल वाले छात्रों को ऑल इंडिया रैंकिंग नहीं मिलेगी.
बिहार बोर्ड हो या सीबीएसइ, या फिर आइसीएसइ की बात करें, हर बोर्ड में कई ऐसे छात्र हैं, जो जेइइ मेन में अच्छे अंक प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन 12वीं में कंपार्टमेंट लग जाने के कारण उनका रिजल्ट फंस गया है.
किसी को फिजिक्स, तो किसी को केमिस्ट्री, तो किसी को मैथेमेटिक्स में कंपार्टमेंट लग गया है. सीबीएसइ के अनुसार एक विषय में कंपार्टमेंट लगनेवाले छात्र को 12वीं का रिजल्ट क्लियर करने के लिए कंपार्टमेंटल की परीक्षा देनी होगी. ऐसे मामले में सीबीएसइ के लगभग 700 और बिहार बोर्ड के लगभग 300 छात्र फंस गये हैं. अपने रैंक के आधार पर आइआइटी, एनआइटी या दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज में ये नामांकन करवा सकते हैं, लेकिन 12वीं में कंपार्टमेंट लगने के कारण ऑल इंडिया रैंक के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे.
जेइइ मेन के आवेदन भरवाये जाने के समय ही इसकी जानकारी छात्रों को दे दी गयी थी. जेइइ मेन की अाधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड इनफाॅर्मेशन ब्रोशर में पेज नंबर-3 के 16 प्वाइंट पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हर छात्र को 15 जून के पहले सीबीएसइ को भेज देना है. जेइइ मेन की फाइनल रैंकिंग लिस्ट जारी करने के पहले सारे छात्र को 12वीं के मार्क्स और जेइइ मेन के मार्क्स को अपलोड कर देना है. तभी दोनों के अंकों को मिला कर बोर्ड ऑल इंडिया रैंक जारी करता है.
सीबीएसइ इस बार ऑल इंडिया रैंक 22 जून को जारी होगा. वैसे 30 जून तक हर हालत में ऑल इंडिया रैंक जारी कर दिया जाता है. हर बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंटल एग्जाम जुलाई में लिया जायेगा. इसके लिए सीबीएसइ ने 16 जुलाई से कंपार्टमेंटल एग्जाम लेने की तिथि घोषित की है, वहीं आइसीएसइ बोर्ड यह एग्जाम जुलाई के पहले सप्ताह में लेगा.
वहीं पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का कंपार्टमेंटल एग्जाम लेने का निर्णय लिया है, लेकिन समिति ने इसके लिए अभी तक कोई तिथि घोषित नहीं की है. समिति के अनुसार जुलाई या अगस्त में इंटर का कंपार्टमेंट एग्जाम लिया जायेगा.
पटना : सीबीएसइ 12वीं के जिन छात्रों को कम मार्क्स को लेकर कोई शिकायत हैं और वो अपना अांसर बुकलेट देखना चाहते है, तो इसके लिए सीबीएसइ ने लिंक खोल दिया है. लिंक पर जाकर छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 25 से 28 मई तक सीबीएसइ का लिंक खुला रहेगा. इस बीच छात्रों को मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर देना होगा.
मार्क्स वेरिफिकेशन के आवेदन फाॅर्म में पूरी जानकारी सही से भरें. अगर फाॅर्म भरने में गलती हुई, तो आवेदन रिजेक्ट हो जायेगा. मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए प्रति विषय तीन सौ रुपया छात्रों को देने होंगे. मार्क्स वेरिफिकेशन का आवेदन तभी स्वीकार किया जायेगा, जब स्टूडेंट्स फीस जमा करेंगे. मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करनेवाले स्टूडेंट्स ही आंसर बुकलेट कॉपी के लिए आवेदन देंगे. आंसर बुकलेट कॉपी के लिए आवेदन तीन से छह मई तक लिया जायेगा. आंसर बुकलेट के लिए छात्रों को प्रति विषय सात सौ रुपये जमा करने होंगे. वहीं, री-वैल्यूएशन के लिए कुछ ही विषयों में चैलेंज किया जा सकता हैं.
सीबीएसइ के अनुसार री-वैल्यूएशन हर विषय के लिए नहीं होगा. इंगलिश कोर, इंगलिश इलेक्टिव, हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉयोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स व एकाउंटेंसी विषय को रखा गया है. सीबीएसइ ने जिन विषयों को री-वैल्यूएशन के लिए दिया है. उन विषयों के प्रश्नपत्र के लिए किसी विशेष प्रश्न के आंसर पर भी छात्र चैलेंज कर सकते है. प्रति आंसर री-वैल्यूएशन के लिए सौ रुपया देना होगा. री-वैल्यूएशन के लिए एक विषय में अधिक-से-अधिक दस प्रश्न के लिए चैलेंज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें