कल सुबह सात बजे से शाम चार तक होगा चुनाव
पटना : बाढ़ और अथमलगोला में नौवें चरण के लिए होनेवाले मतदान के लिए मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब इन दोनों प्रखंडों में गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. नौवें चरण के इस चुनाव में सबसे ज्यादा बाढ़ प्रखंड में 199 बूथ हैं , वहीं अथमलगोला प्रखंड में 117 बूथ हैं. सभी बूथ अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. इन दोनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
हरेक बूथ पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी को नजर रखने के लिए लगाया गया है. चुनाव के लिए दोनों प्रखंडों में 1632 पोलिंग पार्टियों की तैनाती की गयी है. बाढ़ में बूथ ज्यादा होने के कारण 1020 तो, अथमलगोला में 612 मतदान दलों को चुनाव में लगाया जायेगा.
ये सभी फ्री एंड फेयर इलेक्शन संपन्न करायेंगे. चुनाव प्रचार थमने के बाद दोनों प्रखंडों में करीब 40 जगहों पर सीमा सील कर दी गयी है. हर सील की गयी सीमा पर एक पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल रहेगा ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाये.
गंगा में तैनात होगा नदी गश्ती दल, कुल 93 गश्ती दल : नदियों से घिरे इलाके के कारण गंगा नदी में लगातार गश्ती दल की मौजूदगी रहेगी. हरेक प्रखंड में एक पुलिस पार्टी और तीन सशस्त्र बल लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त दोनों प्रखंडों में 93 गश्ती दल लगाये गये हैं. सभी मतदानकर्मियों को बुधवार की शाम तक अपने बूथों पर योगदान कर लेना है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219234 और 2219810 पर दी जा सकती है.
प्रशासनिक तैयारी पूरी
बाढ़ : निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डाॅ मून आरिफ रहमान ने बताया कि दो आदर्श मतदान केंद्र (संख्या 12 तथा 13 अचुआरा मध्य विद्यालय) में बनाये गये हैं. मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. प्रखंड में 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 जोनल मजिस्ट्रेट तथा एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं.
बाढ़ पूर्वी जिला पर्षद सीट के लिए मिथिलेश सिंह, कृष्ण मोहन प्रसाद, सुनीता देवी, दुलारचंद यादव तथा विजय शंकर मैदान में हैं. वहीं, बाढ़ पश्चिमी क्षेत्र के लिए सिहंता देवी, कृपानंद प्रसाद, दिनेश केवट, रामानंद प्रसाद गुप्ता, महेंद्र केवट तथा अरुण कुमार के बीच चुनावी जंग है. इब्राहिमपुर, नदावां, बेढ़ना पूर्वी, भेटगांव, अगवानपुर तथा राणा बिगहा पंचायतों में उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि , उम्मीदवार के समर्थकों के बीच टकराव को रोकने के लिए प्रशासनिक इंतजाम किये गये हैं.
मतदानकर्मी हिरासत में
बाढ़. मंगलवार की दोपहर को मतदान सामग्री वितरण के दौरान स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय में चुनाव अधिकारी के साथ मतदानकर्मी नवीन कुमार की नोक-झोंक हो गयी. इसके कारण कर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.